Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा नाबालिक बालक को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस मुख्यालय से गुमशुदाओं की तलाश हेतु दिनांक 15.09.2021 से “ऑपरेशन स्माईल” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदाओं की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में बालक ताहिर उम्र 08 वर्ष जो बालगृह रोशनाबाद में दिनाँक 25.09.2021 से लावारिश दाखिल था। जनपद की “ऑपरेशन स्माइल” टीम द्वारा बालगृह के अधीक्षक श्री प्रशांत शर्मा के साथ अपने पन का एहसास दिलाकर पूछताछ की गई तो बालक ने अपना पता जयंतीपुर मुरादाबाद बताया। जनपद की “ऑपरेशन स्माइल” टीम द्वारा उक्त बालक का फोटो सोशल मीडिया पर उसके परिजनों की तलाश के लिए अपना मोबाइल नम्बर शेयर करते हुए जारी किया गया। तो होमगार्ड नेमचंद ने बताया कि इस बालक को में जानता हुँ। यह बालक जयंतीपुर, मोहम्मद जान मस्जिद के पास करूला थाना मझोला, जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। इसके पिताजी का नाम अतीक है जो राजमिस्त्री का काम करते है। जिस पर “ऑपरेशन स्माइल” टीम द्वारा बालक के पिताजी से संपर्क किया गया। 

यह भी पढ़ें - राज्य स्थापना दिवस पर गरतांग गली की सैर करने वाले पर्यटकों को मिला तोहफा 

उनके द्वारा बताया गया कि उनका बेटा दिनांक 22.09.2021 से कही खो गया था। जिसको उनके द्वारा काफी तलाश किया लेकिन वह नही मिला। जिस सम्बन्ध में थाना मझोला पर उनकी पत्नी गुलजार द्वारा गुमशुदगी के संबंध में मु0अ0सं0 880/21 धारा 363 भादवि0 पंजीकृत किया गया था। “ऑपरेशन स्माइल” टीम द्वारा बालक के संबंध में प्रभारी निरीक्षक मझोला से सम्पर्क कर बताया गया कि बालक बालगृह हरिद्वार में दाखिल है। जनपद की “ऑपरेशन स्माइल” टीम द्वारा बालक को मझोला पुलिस एवं माता पिता के सकुशल सुपुर्द किया गया।  जनपद पुलिस द्वारा किये गये नेक कार्य की बालक के परिजनों एवं उ0प्र0 पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पुलिस टीम:-

1. महिला उप निरीक्षक सुमनलता 

2. उप निरीक्षक (वि0क्षे0) कृपाल सिंह

3. आरक्षी मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें - कुंभ कोरोना जांच फर्जीवाड़ा के दो मुख्य आरोपी शरद व मल्लिका पंत गिरफ्तार 

Comments