उत्तर नारी डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखण्ड पहुंच गए हैं। जहां उनका जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल ले.ज.(से.नि) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने स्वागत अभिनंदन किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 7.55 बजे धाम में पहुंचे। उन्होंने यहां बाबा की पूजा-अर्चना व जलाभिषेक किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में आदि शंकराचार्य जी की समाधि लोकार्पण व प्रतिमा का अनावरण भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 'जय बाबा केदार' के जयकारों के साथ ही अपना संबोधन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह भारत की संस्कृति की व्यापकता का आलौकिक दृश्य है।
यह भी पढ़ें - देहरादून : पटाखों की दुकान में लगी आग, बाजार में अफरातफरी
बता दें 2013 की बाढ़ में विनाश के बाद समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ धाम में आदि शंकराचार्य की समाधि का पुनर्निर्माण कार्य वर्ष 2018 में शुरू हुआ था। अब यहां शंकराचार्य की प्रतिमा भी स्थापित की जा चुकी है। इस दौरान प्रधानमंत्री सरस्वती आस्थापथ के इर्दगिर्द हुए निर्माण कार्य व जारी विकास कार्यों की समीक्षा व अवलोकन भी करेंगे।
यह भी पढ़ें - कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक