उत्तर नारी डेस्क
पर्वतीय जिलों में संसाधनों की कमी होने के बावजूद भी बेटियां भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना देख रही हैं। जिसको पूरा करने के लिए वो हर कठिनाइयों को पार भी कर रही हैं। जो की एक युवा पीढ़ी के लिए मिसाल बन रहा है। आज हम आपको ऐसी ही एक बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं। जो कि अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा विकासखण्ड सिल्पड़ की रहने वाली हिमानी बिष्ट है। हिमानी बिष्ट देश की सेवा और सेना की वर्दी पहनने को इतनी लालायित थी कि इसके लिए उन्होंने आइटी सेक्टर में विश्व की दो बेहतरीन कंपनियों में नौकरी तक का ऑफर ठुकरा दिया था।
वह अब ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) चेन्नई में कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर बीते शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। उनकी इस उपलब्धि से समूचे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला ने अपने सोलमेट को लेकर दिया हिंट
आपको बता दें कि हिमानी बिष्ट का परिवार वर्तमान में देहरादून जिले के नई बस्ती क्लेमेनटाउन में रहता है। हिमानी ने आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेंट टाउन देहरादून से स्कूल की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद स्नातक (बीएससी आइटी) और परास्नातक (एमसीए) ग्राफिक एरा हिल यूनिर्विसटी देहरादून से पूरी किया। जहां हिमानी के पास विश्व की दो बेहतरीन आईटी कंपनियों में जॉब करने का ऑफर था वहां उन्होंने इन दोनों कंपनियों के ऑफर ठुकरा कर देशसेवा की राह चुनी। हिमानी बिष्ट के पिता ध्यान सिंह बिष्ट सेवानिवृत्त हवालदार व माता वैजयंती बिष्ट गृहिणी हैं। हिमानी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : मास्टर जी ने पहली पत्नी होते हुए की दूसरी शादी, अब खा रहे जेल की हवा