उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद ख़बर सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक खबर उत्तरकाशी जिले के विकासखंड भटवाड़ी, डुंडा, मोरी, नौगांव से है। जहां इन इलाकों में भालुओं का आतंक जारी है।
भालू ने अभी तक 11 ग्रामीणों को घायल कर दिया है। तो वहीं डुंडा के ओल्या गांव में भालू ने मंगलवार रात एक युवक पर अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया है। जिससे उसके सिर पर काफी चोट आई है। फ़िलहाल युवक को एम्स रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें - उर्वशी रौतेला और मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू की प्राइवेट बातचीत लीक, ये थी वो प्राइवेट बात
बता दें, इन ग्रामीण इलाकों में भालूओं के आतंक से लोग डर के मारे घरों में कैद होने को मजबूर हैं। ग्रामीण मवेशियों के लिए जंगल में चारा लेने भी नहीं जा पा रहे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार ओल्या गांव निवासी प्रदीप भट्ट गत रात को अपनी छानी(मवेशियों को बांधने की जगह) जा रहा था। तभी घात लागाए भालू ने उस पर हमला कर दिया। जहां भालू ने युवक के सिर को बुरी तरह से फाड़ दिया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में युवक को उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को एम्स ऋषिकेश रेफर किया। साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि भालुओं के हमले से ग्रामीणों को बचाने के लिए गश्त बढ़ाई जाए। साथ ही भालुओं को पकड़ने के लिए भी स्थाई कदम उठाए जाएं, जिससे कि ग्रामीणों के जान-माल और खेती को बचाया जा सके। वहीं इससे पहले भी लाटा गांव में एक महिला सहित करीब 11 ग्रामीणों पर भालू ने हमला किया था।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पिता ने खेती करके बेटे को पढ़ाया, बेटे ने पढ़ाई पूरी होते ही पाई करोड़ों रूपये की नौकरी