Uttarnari header

uttarnari

मंत्री सतपाल महाराज ने बीरोंखाल में ज़िला सहकारी बैंक की शाखा का किया उद्घाटन

उत्तर नारी डेस्क

आज बुधवार को विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के विकासखंड बीरोंखाल स्थित रसिया महादेव में ज़िला सहकारी बैंक की शाखा सहित विभिन्न मोटर मार्ग व योजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया।

इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस दूरस्थ क्षेत्र में बैंक खुलने से लोगों को बैंक संबंधी कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। क्षेत्र के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने रसिया महादेव क्षेत्र में जर्जर व क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधारीकरण के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़ें - रोजगार : उत्तराखण्ड पुलिस भर्ती का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, 1521 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी

इसके अतिरिक्त मंत्री सतपाल महाराज ने निधि से गुरीण्डा संपर्क-मार्ग एवं कोठिला गुजिया महादेव संपर्क-मार्ग का भी शिलान्यास किया। साथ ही महाराज ने संपर्क-मार्ग कटने पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर यह रोड काटी जा रही है। इससे गांव तक कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी और निश्चित रूप से क्षेत्र का विकास होगा। 

इस दौरान जयानंद भारतीय जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष चित्र सिंह कंडारी ने उन्हें जिला निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री ओमपाल बिष्ट, मुकेश पोखरियाल, मनवर सिंह, यशवंत सिंह, पूर्व प्रमुख दर्शन सिंह रिंगोडा, ग्रामसभा नऊ के प्रधान मंगल सिंह, कृतेश नेगी, राजे सिंह और चंद्रमोहन सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष ध्यानी ने किया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : अफ्रीका में ऋषभ पंत ने तोड़ डाला माही का रिकॉर्ड 

Comments