ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
20-दिसम्बर-2021
वार:---------सोमवार
तिथी:---------1एकम12:36
माह:-----------पौष5गते
पक्ष:------------कृष्णपक्ष
नक्षत्र: ------------आर्द्रा 19:45
योग:--------------शुक्ल 10:57
करण:------------कोलव 12:36
चन्द्रमा:-----------मिथुन
सुर्योदय:----------07: 25
सुर्यास्त:-----------17:46
दिशा शूल----------पूर्व
निवारण उपाय:-----दूधँ का सेवन
ऋतु:-----------------शिशिर
गुलिक काल:---13:35से 14:53
राहू काल:-----08:26 से 09:43
अभीजित-------11:57से12:39
विक्रम सम्वंत -------2078
शक सम्वंत ----------1943
युगाब्द ----------------5123
सम्वंत सर नाम:------राक्षस
⏲️चोघङिया दिन⏲️
अमृत:-07:25से08:43तक
शुभ:-10:00से11:18तक
चंचल:-13:52से15:10तक
लाभ:-15:10से16:27तक
अमृत:-16:27से17:45तक
⏰चोघङिया रात⏰
चंचल:-17:45से19:27तक
लाभ:-22:43से00:35तक
शुभ:-02:42से04:00तक
अमृत:-04:00से05:43तक
चंचल:-05:43से07:25तक
🪴🎍आज के विशेष योग🎍🪴
वर्ष का 252वाँ दिन, अरुद्रदर्शनम्(द.भा.), रसिक माधुरी जयंती, बुधोदय 08:32
🏡🎪वास्तु टिप्स🎪🏡
दांपत्य जीवन में परेशानी आ रही हो या विवाह में बाधा आ रही हो तो सोमवार की सुबह गौरी-शंकर रुद्राक्ष शिवजी के मंदिर में चढ़ाएं।
🏵️सुविचार🏵️
आप अपने परिवार का चयन नहीं करते है। वे आपके लिए भगवान के उपहार है, जैसा कि आप उनके लिए है।
💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
अंगों की जकड़न : भुनी मेथी के आटे में गुड़ की चाशनी मिला के लड्डू बना लें। 1-1 लड्डू रोज सुबह खाने से वायु के कारण जकड़े हुए अंग 1 सप्ताह में ठीक हो जाते हैं तथा हाथ पैरों में होने वाला दर्द भी दूर होता है।
🐃🐂 राशिफल🐊🐬
🏵️ मेष राशि :- आज इस राशि वाले जातकों का दिन कुछ तनावपूर्ण हो सकता है। अपनी सेहत का ध्यान रखें। खानपान के ऊपर ध्यान रखें। किसी से बेवजह उलझे ना। कार्यक्षेत्र में कुछ तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अपने उच्च अधिकारियों के साथ अपने संबंध सही रखें।
🏵️ वृषभ राशि :- आज इस राशि वाले जातकों का दिन काफी शुभ रहेगा। कार्यस्थल में पूर्ण मेहनत करेंगे। उच्च अधिकारियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। सुदूर से कुछ शुभ समाचार आपको प्राप्त हो सकता है। आपकी सेहत काफी अच्छी रहेगी। आज आप कहीं अपने परिवार के साथ बाहर घूमने फिरने जा सकते हैं।
🏵️ मिथुन राशि :- आज इस राशि वाले जातकों का दिन मिला-जुला परिणाम देगा। आज आप अपने मित्रों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं। हो सके किसी बात को लेकर बहस ना करें। घर परिवार का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आज आपको अपने भाई बहनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
🏵️ कर्क राशि :- आज इस राशि के जातकों का दिन कुछ तनावपूर्ण हो सकता है। हालांकि कार्यक्षेत्र में अच्छा कार्य करेंगे। कार्य क्षेत्र का माहौल काफी अच्छा रहेगा। सेहत खराब हो सकती है। मानसिक तनाव आज के दिन देखा जा सकता है। हो सके सुबह व्यायाम करें।
🏵️ सिंह राशि :- आज इस राशि के जातकों का दिन अच्छा रहेगा। आज के दिन आपको धन प्राप्त हो सकता है। प्रमोशन के प्रबल योग बन रहे हैं। पिछले दिन की गई मेहनत का फल आज रंग लाएगा। सुदूर जाने का अवसर आपको प्राप्त हो सकता है। बेफिजूल की यात्रा से आज बचें।
🏵️ कन्या राशि :- आज इस राशि के जातकों का दिन मिला-जुला परिणाम देगा। अपने सगे संबंधियों के साथ रिश्ते मधुर रहेंगे। आज आप अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने फिरने बाहर जा सकते हैं। आज पुराने दिन की यादों को तरोताजा करने का अच्छा दिन है, घर का वातावरण काफी खुशनुमा रहेगा।
🏵️ तुला राशि :- आज इस राशि के जातकों का का दिन कुछ तनावपूर्ण हो सकता है। संतान की सेहत को लेकर चिंतित हो सकते हैं। घर परिवार का वातावरण काफी अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो सकती है। आज कुछ भी बोलने से पहले अपने शब्दों को चुनकर कहें।
🏵️ वृश्चिक राशि :- आज इस राशि के जातक का दिन काफी अच्छा रहेगा। पिछले दिन किए गए निवेश का आज आपको फल प्राप्त हो सकता है किसी पुराने मित्र से आज मुलाकात होगी और आपके बचपन के दिनों की यादें तरोताजा हो सकती हैं। आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने फिरने जा सकते हैं।
🏵️ धनु राशि :- आज इस राशि के जातकों का दिन काफी अच्छा रहेगा। धन संबंधित लाभ आपको मिलेगा। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा आज की गई विद्या ग्रहण आने वाले समय में आपको इसका काफी अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है।
🏵️ मकर राशि :- आज इस राशि के जातकों का दिन कुछ तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर सकता है कार्यक्षेत्र में आप काफी मेहनत करेंगे निश्चित तौर से उसका परिणाम आपको लाभ देगा लेकिन सहकर्मियों से वार्तालाप करते वक्त अपने शब्दों को चुनकर कहें किसी से बेफिजूल वाद विवाद ना करें बेफिजूल यात्रा से बचें।
🏵️ कुंभ राशि :-आज इस राशि वाले जातकों को काफी अच्छा रहेगा वाहन संबंधित लाभ आपको आज प्राप्त हो सकता है प्रॉपर्टी संबंधित लाभ भी आपको प्राप्त हो सकता है आज किया गया निवेश आपको आने वाले समय में काफी अच्छा मुनाफा देगा। व्यापार का विस्तार हो सकता है नया व्यापार खोल सकते हैं।
🏵️ मीन राशि :- आज इस राशि के जातकों का दिन काफी अच्छा रहेगा सेहत काफी अच्छी रहेगी नौकरी से संबंधित आप कहीं बाहर यात्रा कर सकते हैं कार्य क्षेत्र से काफी शुभ समाचार आपको प्राप्त हो सकता है आपके वरिष्ठ अधिकारी बॉस आपसे आपके कार्य से काफी संतुष्ट रहेंगे आपकी पदोन्नति के प्रबल योग बन रहे हैं।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243