उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। राजधानी देहरादून में भी मामलों को देखते हुए विशेष सर्तकता बरती जा रही है। वहीं अब ख़बर यह है कि कोरोना ने राजभवन में भी दस्तक दे दी है। राजभवन सचिवालय ने इसकी पुष्टि करते हुए एक लिखित आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि राजभवन के सभी कार्यालयों को सैनिटाइज करने के लिए 13 व 14 जनवरी को राजभवन बंद रहेगा। इस दौरान राजभवन परिसर स्थित समस्त कार्यालय को सैनेटाइज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : PG कॉलेज में पत्रकारिता एवं जनसंचार कोर्स शुरू
जानकारी के मुताबिक देहरादून में स्थित राजभवन के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित आ चुके है। इसलिए राजभवन परिसर स्थित समस्त कार्यालय को सैनेटाइज किया जाना है, जिसके राजभवन को दो दिन के लिए बंद किया गया है। जबकि, देहरादून कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। आज की बात करें तो देहरादून में 1361 कोरोना मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में बुधवार को 2915 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह भी है कि कल प्रदेश में 3 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। वहीं, कल 1335 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। इसके अलावा अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 8018 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 357219 हो गई है, जिनमें से 334700 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि, प्रदेश में 7433 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : कोटद्वार में विधान सभा चुनाव ड्यूटी पर आए 30 BSF जवान कोरोना पॉजिटिव
