उत्तर नारी डेस्क
ऋषिकेश : इन दिनों राजाजी टाइगर रिजर्व की गौहरी रेंज के अंतर्गत स्वर्गाश्रम क्षेत्र में हथियों ने जमकर आतंक मचाया हुआ है। बुधवार की मध्यरात्रि को भी एक हाथी गांव में आ धमका और उसने नगर पंचायत के ट्रेंचिंग ग्राउंड में खड़े निकाय के वाहनों को क्षति पहुंचाई। यहीं नहीं, यहां रखें कूड़े के कंटेनर भी हाथी ने पलट दिए। हाथी ने यहां जमकर उत्पात मचाया। बता दें कि नगर पंचायत द्वारा कूड़ा उठाने वाले वाहन यहां पार्क किए जाते हैं। वहीं, ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद टीम ने काफी मशक्कत कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ ही दिया। वहीं, क्षेत्र में हाथी की दस्तक से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें - नैनीताल: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी कार
बता दें कि बुधवार की देर रात लक्ष्मण झूला थाना परिसर के ऊपरी क्षेत्र में स्थित नगर पंचायत के ट्रेंचिंग ग्राउंड में हाथी घुस गया था। जिसके बाद उसने खूब उत्पाद मचाया। जिसकी सूचना देर रात नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल को मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। इस दौरान वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। वहीं, विभागीय कर्मचारियों ने अपनी सूझ-बुझ से हाथी की वीडियो और फोटोग्राफी भी मौके पर की।
