उत्तर नारी डेस्क
मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी के राष्ट्रीय स्वयंसेवीयों द्वारा आज मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती ने इस रैली का नेतृत्व किया। सभी स्वयंसेवी हाथ में तख्ती लेकर नारे लगाते हुए सभी लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। यह रैली विद्यालय से प्रारम्भ होते हुए मिलन चौक होते पुनः विद्यालय में सम्पन्न हुई।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : तेज गड़गड़ाहट के साथ छत पर गिरी आकाशीय बिजली, हुआ नुकसान
बता दें कि इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक रघुवीर सिंह गुसाईं, दिवाकर परिन्दियाल, बीएड प्रशिक्षुक आयुषी प्रियंका, प्रेरणा, दीपिका डोबरियाल आदि उपस्थित रहे। सभी ने रैली को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया। अन्त में प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती द्वारा सभी आभार व्यक्त किया गया।
यह भी पढ़ें - 5 राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों की तारीखों का आज होगा एलान