उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चीन से लगते सीमावर्ती इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। जिससे लोगों में दहशत फैल गई है।
जानकारी अनुसार भूकंप के झटके पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी के सीमावर्ती इलाके में महसूस किये गये हैं। वहीं, इसी साल अब तक 3 बार पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 5 दिसंबर को भी उत्तरकाशी और टिहरी जिले में देर रात भूकंप का झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमान पर 3.8 रही थी। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार का नुकसान होने की खबर नहीं है।
बताते चलें की भूकंप के लिहाज से उत्तराखण्ड संवेदनशील है। चमोली जिला भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है। राज्य का अधिकतर क्षेत्र जोन चार और पांच में आता है।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार : मक्रर संक्रांति के दिन श्रद्धालुओं को नहीं मिल पाएगा गंगा स्नान का सौभाग्य, पढ़ें
