उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में पिछले तीन चार दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। जहां एक तरफ उत्तराखण्ड के कई इलाके में बर्फबारी जारी है। तो वहीं, पहाड़ों पर जारी बर्फबारी ने स्थानीय लोगों के आगे दुश्वारियां बढ़ा दी है। ज्यादातर इलाकों में बर्फबारी ने तांडव मचा रखा है, जिसकी वजह से लोग अपने घरों में ही सिमटे हुए हैं। सड़कें बर्फ से पटी हुई हैं। घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं इस बीच शनिवार की सुबह राड़ी टाप क्षेत्र में एक मजदूर को बर्फबारी के बीच अपनी बीमार बेटी को लेकर करीब पांच किलोमीटर बर्फ में पैदल चलना पड़ा है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : चुनाव प्रचार में यदि इन बातों का हुआ उल्लंघन तो होगी सख्त कार्रवाई
जानकारी अनुसार मजदूर राज साही की दो साल की बेटी बीमार है। जिसकी वजह से वह बर्फबारी के बीच ही बीमार बेटी को लेकर उत्तरकाशी जिला अस्पताल के लिए निकल पड़े। क्यूंकि बर्फबारी की वजह से जिस बस से वह जा रहे थे वह बर्फ के कारण जगह-जगह फिसल रही थी। जिसकी वजह से बस चालक ने भी एक स्थान पर बस को खड़ा कर दिया। जब बच्ची की तबीयत जयदा बिगड़ती गई तो उन्होंने पैदल ही बच्ची को लेकर उत्तरकाशी की ओर आगे बढ़ने का फैसला लिया। इस दौरान वह करीब पांच किलोमीटर पैदल चले। इसके बाद आगे उन्हें एक वाहन मिला, जिसकी मदत से वह उत्तरकाशी जिला अस्पताल पहुंचे।
यह भी पढ़ें - रोजगार : उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और आयुर्वेद विभाग में 1506 पदों पर होने जा रही है बंपर भर्ती