Uttarnari header

uttarnari

बर्फबारी में गर्भवती महिला के लिए देवदूत बनी खाकी, पढ़ें पूरी ख़बर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के चम्पावत जिले में कल 3 फरवरी से लगातार हो रही भारी बारिश व बर्फबारी के कारण जनपद के अधिकांश लिंक मार्ग बन्द हो चुके थे। पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार मार्गों को खोलने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी बीच आज 4 फरवरी की प्रातः करीब 04.30 बजे पुलिस हेल्पलाईन न0 112 द्वारा सूचना मिली कि थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गलचौड़ा के पास 108 एम्बुलेंस भारी बर्फ में फंस गई है, जिसमें एक गर्भवती महिला है। उक्त सूचना पर रात्रि अधिकारी उप०निरी० गोविंद सिंह बिष्ट थाना लोहाघाट साथी कानि0 विक्रम सिंह, कानि० दीपक कुमार के साथ मौके के लिये रवाना हुये। चुकि घटनास्थल 07 किलोमीटर दूर होने तथा रोड भारी बर्फबारी से बन्द होने के कारण पुलिस टीम निजि दोपहिया वाहन व पैदल घटनास्थल पर पंहुचे। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा पीडब्लूडी से सम्पर्क कर 01 JCB मंगवाकर रोड को खोलने के प्रयास किये गये किन्तु इस दौरान JCB खराब हो गया। इसके पश्चात 02 अन्य JCB को मंगवाकर रोड को खोलने के प्रयास किये गये। 

मौके पर बर्फ अधिक होने व तत्काल कोई अन्य सहायता नही पहुंच पाने तथा प्रसविता को अधिक पीड़ा होने के कारण गर्भवती महिला का प्राथमिक चिकित्सक 108 एम्बुलेंस में नियुक्त कर्मियों की सहायता से मौके पर ही सफल प्रसव कराया गया। प्रसवोपरांत गर्भवती महिला द्वारा एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया गया। पुलिस टीम द्वारा कढ़ी मशक्कत के बाद मार्ग खुलवाकर तथा जगह-जगह पर शिफ्ट कर जच्चा बच्चा दोनो को अविलंब अग्रिम सहायता/चिकित्सार्थ हेतु लोहाघाट अस्पताल भिजवाया गया। वर्तमान में जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ हैं। जनपद चम्पावत पुलिस व 108 कर्मियों की तत्परता से सकुशल गर्भवती की जान बचाये जाने पर पीडिता के परिजनों व क्षेत्र के व्यक्तियों द्वारा जनपद चम्पावत पुलिस का धन्यवाद अदा किया गया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में अगले हफ्ते खुलेंगे 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल, पढ़ें आदेश


Comments