Uttarnari header

uttarnari

पुलिस ने दो गुमशुदा युवकों को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 25-10-2022 को चौकी चल्थी, अमोड़ी क्षेत्र से 02 नाबालिक बालक जो कि बिना बताये घर से कही चले गये थे। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के उपरान्त भी जब उनका कही पता नही चला तो परिजनों द्वारा इसकी सूचना चौकी चल्थी में दी गयी।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में चैंकिग अभियान चलाते हुए लोगो से पूछताछ करते हुए अन्दर जनपद व सरहदीय जनपदों को सूचना दी गयी। साथ ही मुखबिरखास को सक्रिय कर सुरागरसी-पतारसी करते हुए क्षेत्र के सी0सी0टी0वी0 की मदद से 02 गुमशुदाओं को 05 घण्टे के भीतर ककरालीगेट, टनकपुर से सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में दोनो नाबालिक बालकों द्वारा बताया गया कि वे हरियाणा राज्य में नौकरी की तलाश हेतु घर से बिना बताये जा रहे थे।

पुलिस टीम-
01-उ0नि0श्री देवेन्द्र सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी चल्थी
02-कानि0 अर्पित पाण्डेय चौकी चल्थी
03-कानि0 गुरजीत सिंह चौकी चल्थी
04-म0कानि0 लक्ष्मी थाना टनकपुर

Comments