Uttarnari header

uttarnari

गुलदार ने मजदूर को बनाया अपना निवाला, दहशत में गांव

उत्तर नारी डेस्क

आए दिन जंगली जानवरों द्वारा लोगों पर हमले से कई लोगों की मौत की दुखद खबरें सामने आती रहती है। खासकर गुलदार, भालू तथा बाघ पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार इंसानों का शिकार बना रहे हैं। इसी क्रम में अब उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले के डुंडा ब्लॉक के पैंथर गांव निवासी एक युवक को गुलदार ने शिकार बना लिया है। बताया जा रहा है कि युवक मजदूरी कर घर लौट रहा था। इसी दौरान गुलदार ने हमला किया है। 

जानकारी के मुताबिक जनपद उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक का पैंथर गांव निवासी मगन लाल (35) शनिवार शाम गुलदार का शिकार हो गया। पैंथर गांव के स्थानीय निवासी आलेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मगन लाल ब्रमखाल में मजदूरी करता था जो रोज शाम को अपने घर पैंथर के पास बदली गांव आता था।

शनिवार की शाम मगन लाल को घर लौटने में जब देर हो गई तो स्‍वजनों ने सोचा कि काम में देर हो गई होगी। जिस वजह से शायद युवक ब्रह्मखाल में रुक गया होगा। जब रविवार सुबह गांव के लोग ब्रमखाल गए तो रास्ते में मगन का शव दिखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा परिवार को दी गई।

आलेंद्र के बताया कि इस घटना से क्षेत्र में डर का माहौल बन गया है। आए दिन महिलाएं और स्कूली बच्चे इस रास्ते पर आवाजाही करते हैं। ग्रामीणों ने जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

बता दें युवक की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है। वहीं पैंथर की क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंती रावत ने बताया कि मगन के परिवार में वही एक कमाने वाला था जो मजदूरी कर अपना परिवार पाल रहा था, मगन के तीन बच्चे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंती रावत ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मद्दद देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें - सौरव जोशी से मिलने आए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी, खाया पहाड़ी खाना


Comments