Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में 24 घंटे के अंदर बड़ा खुलासा, पंचर लगाने वाले युवक की नहीं हुई थी हत्या

उत्तर नारी डेस्क

आज ऊधमसिंहनगर जिले के गदरपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। जहां सुबह एनएच-74 पर पंचर बनाने वाले युवक का शव उनके घर के ही बगल में स्थित होटल के कमरे में पड़ा मिला। आस पास खून बिखरा हुआ था। साथ ही उसके सामने से दो कारतूस और असलाह बरामद हुआ था। जिसके चलते पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर की थी। वहीं, 19 साल के युवक की संदिग्ध मौत में पुलिस ने जांच की तो अलग ही बात सामने आई। 24 घंटे के अंदर इस मामले का खुलासा हो गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की हत्या नहीं हुई थी बल्कि उसने आत्महत्या की थी। इसका खुलासा मृत के फोन रिकॉर्डिंग से हुआ है।

जानकारी अनुसार गदरपुर के ग्राम मसीत निवासी 19 वर्षीय फरमान स्वर्गीय जहूर अहमद की घर के पास एनएच-74 पर चांद मुस्लिम नाम से होटल है। होटल से लगी बाइक पंक्चर की दुकान भी है। मृतक बाइक पंक्चर बनाता था और छोटे भाई 16 वर्षीय अकील के साथ दुकान में सो जाता था। जबकि उसके दो बड़े भाई घर में परिवार के साथ सोते हैं। चारों भाई का संयुक्त परिवार है। जब मंगलवार सुबह करीब चार बजे फरमान की मां रफीकन घर के बाहर झाड़ू लगाते हुए होटल पहुंची तो सामने फरमान का खून पसरा देखकर चिल्ल चिल्ला कर रोने लगी। रफीकान के रोने की आवाज सुनकर स्वजन मौके पर पहुंचे। मृतक के परिवार वालों ने हत्या का आऱोप लगाया। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा और जांच की। चन्द्र मोहन सिंह पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा हुआ। 

बता दें, अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के फोन में कुछ ऐसी रिकॉर्डिंग मिली है जिसमें वह खुद को मरने की बात कह रहा है। रिकॉर्डिंग के बीच यह बात मृतक फरमान ने कही है कि मेरी कब्र मेरे पिता के बगल में बनाना और मेरी मां के पास रखे पैसों से ही मेरी अंतिम विदाई करना। इन सब सबूतों के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक में बताया कि यह हत्या नहीं आत्महत्या है। फ़िलहाल युवक की संदिग्ध मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है कि आखिर युवक ने आत्महत्या क्यों की? बताया कि मृतक फरमान ने दो तमंचे से एक साथ अपने सिर व सीने के ऊपर गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव के पास दो तमंचे और गोली के खोल भी बरामद हुए।


यह भी पढ़ें - दो सगे भाइयों की ट्रक से कुचलकर मौत, शादी के बीच में पसरा मातम


Comments