Uttarnari header

आज का पंचांग और राशिफल - भागवताचार्य आयुर्वेद रत्न, ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र प्रसाद बेबनी के साथ

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक:-15:-अप्रैल -2022 

वार:---------शुक्रवार

तिथी:-------14चतुर्दशी26:25

पक्ष:---------चैत्रशुक्लपक्ष

माह:---------वैशाख 2 प्रविष्टे

नक्षत्र:-----उत्तराफाल्गुनी09:35

योग:------ध्रुव 07:55/व्याधा:-----29:31

करण:------गर 15:15

चन्द्रमा:-----कन्या 

सुर्योदय:-----06:18

सुर्यास्त:------18:57

दिशा शुल-----पश्चिम

निवारण उपाय:---दही का सेवन

ऋतु :-----------बसंत 

गुलीक काल:---07:30से 09:00

राहू काल:------11:00से12:30

अभीजित-------11:56से12:56

विक्रम सम्वंत ----2079

शक सम्वंत -------1944

युगाब्द -------------5123

सम्वंत सर नाम:---नल 


      🧭चोघङिया दिन🧭

चंचल:-06:18से07:47तक

लाभ:-07:47से09:23तक

अमृत:-09:23से10:58तक

शुभ:-12:32से14:09तक

चंचल:-17:21से18:57तक


      🕰️चोघङिया रात🕰️

लाभ:-21:53से23:17तक

शुभ:-00:41से02:05तक

अमृत:-02:05से03:29तक

चंचल:-03:29से04:53तक


🪴🎍 आज के विशेष योग🎍🪴       

 वर्ष का 014वाँ दिन, भद्रा 26:25 से दिनांक 16/4/2022को 13:28 तक पाताल लोक शुभ नैर्ऋत्य मासशिवरात्रि, शिदमनोत्सव, जैन चौदस दशलक्षण व्रत समाप्त, हाटकेश्वर जयंती, शिवदमनक चतुर्दशी, नृसिंह दोलोत्सव, हनुमान जन्मोत्सव उपवास, हिमाचल डे, वैशाखादि, त्रिवेन्द्रम आर्ट, माधबिहु, रवियोग प्रारंभ 09:35, गुरु हरकिशन राय पुण्यदिवस (प्रा .मत)


     🏵️सुविचार🏵️

 हमारा शरीर तो संसार में है पर हम स्वयं परमात्मा में ही हैं.


      🐑🐂 राशिफल🐊🐬

मेष (Aries): इस शुक्रवार आपका आत्मविश्वास और साहस चरम पर रहेगा. राजनीति या सामाजिक कार्यों से जुड़े लोग कई बैठकों आदि में भाग लेंगे. आपको सम्मान मिलेगा और कुछ नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है. आप जटिल समस्याओं का समाधान पाएंगे. 


वृषभ (Taurus): शुक्रवार के दिन आप सरकार से किसी भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से लाभ प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप समय पर अवसर का पूर्ण रूप से उपयोग कर लेते हैं, तो आपका व्यावसायिक जीवन आपको भविष्य में अत्यधिक लाभ प्रदान कर सकता है. 


मिथुन (Gemini): शुक्रवार का दिन व्यावसायिक सन्दर्भ में नए व्यापार संबंधों और सौदों को अंतिम रूप देने के लिए एक अनुकूल अवधि है. कार्य संबंधी यात्राएं और सहयोग आने वाले महीनों में सकारात्मक परिणाम देंगे. आप में से कुछ महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क स्थापित कर अधिक प्रभावशाली बन जाएंगे.


कर्क (Cancer): इस शुक्रवार व्यवसायिक क्षेत्र में आपको बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे. प्रभावशाली लोगों से संपर्क लाभकारी रहेंगे. व्यवसायियों को साझेदारी या एसोसिएशन के माध्यम से अच्छा लाभ मिल सकता है. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. साथ ही आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी. 


सिंह (Leo): यह आपके लिए सौभाग्यशाली अवधि नहीं है. पारिवारिक-जीवन में भी भाई बहनों से विवाद के कारण अस्थिरता हो सकती है. प्रेम संबंध यथावत रहेंगे. समर्पित परिश्रम से यदि आप वरिष्ठों को संतुष्ट कर सकते हैं तो आपको आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो सकता है. 


कन्या (Virgo): इस शुक्रवार आप एक नई एसोसिएशन या साझेदारी में प्रवेश कर सकते हैं. आप व्यावसायिक प्रोजेक्ट्स के प्रति उत्साही और आश्वस्त हैं. अत: आप भविष्य में पूर्ण सफलता प्राप्त कर पाएंगे. यदि कोई कानूनी मामला लंबित है तो अदालती मामलों में आपको सफलता मिलने का संकेत है. 


तुला (Libra): शुक्रवार के दिन मिश्रित परिणाम संभव हैं लेकिन वे आपके पक्ष में रहेंगे. अनुत्पादक गतिविधियों में अपना समय और ऊर्जा बर्बाद न करें. अपने निर्णयों पर उचित ध्यान दें. यदि आप कोई निवेश करना चाहते हैं तो विशेषज्ञ मार्गदर्शन लेना उचित रहेगा.   


वृश्चिक (Scorpio): इस शुक्रवार कार्य स्थल पर नए समीकरणों के चलते आप पूरे समय व्यस्त रहेंगे. कुछ रुके हुए प्रोजेक्ट्स अब प्रगति करेंगे. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिल सकता है और इच्छित स्थान पर स्थानांतरण भी संभव है. 


धनु (Sagittarius): शुक्रवार के दिन आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे और आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. साथ ही आय में वृद्धि संभव है. आपके पास नए अधिग्रहण होंगे जो आपकी सामाजिक स्थिति में सुधार करेंगे और आपकी संतुष्टि को बढ़ाएंगे. रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ आपके संबंधों में सुधार होगा.


मकर (Capricorn): व्यावसायिक सन्दर्भ में व्यापार संबंधों और सौदों में उद्यम करने के लिए यह एक अनुकूल अवधि है. कार्य संबंधी यात्राएं और सहयोग आने वाले महीनों में सकारात्मक परिणाम देंगे. आप में से कुछ प्रभावशाली लोगों से संबंध स्थापित कर सकते हैं. आप प्रेम संबंधों के मामले में भाग्यशाली रहेंगे. 


कुंभ (Aquarius): इस शुक्रवार आपको अपने जीवन साथी या सहयोगियों का साथ आधे-अधूरे मन से मिलेगा. इसके कारण आप किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाएंगे. यह स्थिति आपको मानसिक उलझन और तनाव में डालेगी. इस बात का भी ध्यान रखें कि आप मजबूर हैं या परेशान हैं, इसका भान भी किसी को ना होने दें.


मीन (Pisces): शुक्रवार का दिन आप में से कुछ के लिए काफी विवादास्पद साबित हो सकता है. आपको अपने वरिष्ठों की उपेक्षा का सामना करना पड़ेगा और आपके सहयोगी आपकी कमजोरियों को भुनाने और खेल बिगाड़ने का काम करेंगे. 

कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी

मोबाइल नंबर - 91 78953 06243

यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड का एक अनोखा मंदिर जहाँ होती है दानव की पूजा, पढ़ें पूरी कहानी


Comments