Uttarnari header

उत्तराखण्ड : चायवाले हरीश कन्हैया की चमकी किस्मत, ड्रीम 11 में जीते 1 करोड़ रुपए

उत्तर नारी डेस्क 

आईपीएल युवाओं को ड्रीम 11 ऐप के माध्यम से करोड़ों रूपये कमाने का मौका दे रहा है। वहीं पिछले कुछ साल से फेंटेसी लीग के बाजार में आने से कई लोग करोड़पति भी बने हैं। लेकिन इतने रुपये जीतने के लिये आपकी किस्मत और आपका क्रिकेट दिमाग होना काफी जरूरी होता है। उत्तराखण्ड से वैसे तो पिछले साल कई युवाओं ने ड्रीम 11 के जरिये काफी पैसे कमाये थे। वहीं, इस साल भी ड्रीम 11 में पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग राईआगर मैं चाय की दुकान चलाने वाले हरीश कन्हैया ने भी अपनी किस्मत आजमाई। जहां मैच खत्म होने के बाद उनकी किस्मत चमक गयी और वह रातों रात करोड़पति बन गये। हरीश कन्हैया ने 1 करोड़ रुपये जीते हैं। 

बता दें, हरीश कन्हैया रोज ड्रीम 11 में टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमाते थे। हरीश ने बुधवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच में Rs 49 में ड्रीम इलेवन की टीम बनाई। उन्होंने जो टीम बनाई, उसके खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और इस तरह हरीश को करोड़पति बना दिया। जिसके बाद ड्रीम इलेवन की तरफ से उन्हें मैसेज और फोन के जरिए करोड़पति बनने की सूचना दी गई। ये खबर मिलने के बाद हरीश की खुशी का ठिकाना ना रहा। वो एक करोड़ की धनराशि जीते हैं। जिसमें 30 प्रतिशत टैक्स कटने के बाद उन्हें 70 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें - किच्छा बस अड्डे में पूर्व MLA राजेश शुक्ला ने रखा मौन सत्याग्रह


Comments