Uttarnari header

पोल्ट्री फार्म की आड़ में अवैध रूप से चल रही थी पटाखा फैक्टरी

उत्तर नारी डेस्क 

कोतवाली मंगलौर पुलिस और BDS हरिद्वार की संयुक्त टीम ने पोल्ट्री फार्म की आड़ मे चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड कर 02 अभियुक्तों को हिरासत मे लेते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और पटाखे बरामद करने मे कामयाबी हासिल की।

दिनांक 11/05/2022 को की गई इस कार्यवाही के दौरान पुलिस की गिरफ्त मे आए अभियुक्त मईनुद्दीन निवासी बागपत उ०प्र० व रियासत निवासी भन्हेडा टांडा मंगलौर ने पूछताछ के दौरान पोल्ट्री फार्म की नमी के कारण बारूद के कार्य के लिए मुफीद होने के चलते इनके द्वारा पोल्ट्री फार्म मे पटाखे बनाने का कार्य किया जा रहा था जिसमे इनके अलावा कई और लोग भी काम कर रहे थे। अभियुक्तों द्वारा रमजान के दौरान कलियर क्षेत्र मे भी गुप्त रूप से पटाखे बनाए गए।
मौके से पुलिस टीम को देखकर भागे 02 अभियुक्तों व पूछताछ के दौरान प्रकाश में आए 10 अन्य अभियुक्तों की तलाश में भी पुलिस टीम जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें - दुकानदार ही निकला अपनी दुकान का लुटेरा, इंश्योरेंस की रकम हड़पने को दुकान में की चोरी


Comments