पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
वार:-ं--------सोमवार
तिथी:--------12द्बादशी:-16:15
माह:----------श्रावण10गते
पक्ष:---------कृष्णपक्ष
नक्षत्र:-------मृगशिरा:-25:05
योग :--------ध्रुव:-15:02
करण:------तैतिल :-16:15
सूर्य:------कर्क:
चन्द्रमा:---वृषभ :-11:32/मिथुन
मंगल:------मेष
बुध:------कर्क
बृहस्पति:-----मीन:
शुक्र:------मिथुन:
शनि:------मकर
राहु:------मेष:
केतु:-----तुला:
सुर्योदय:-------06:03
सुर्यास्त:--------19:25
दिशा शूल--------पूर्व
निवारण उपाय:---दर्पण देखकर
ऋतु:---------वर्षा ऋतु
गुलिक काल:---14:19से 16:00
राहू काल:------07:33से 09:14
अभीजित-------11:58से12:58
विक्रम सम्वंत .........2079
शक सम्वंत ............1944
.युगाब्द ..................5124
सम्वंत सर नाम:-------नल
🌞चोघङिया दिन🌞
अमृत:-06:03से07:42तक
शुभ:-09:24से11:06तक
चंचल:-14:29से16:10तक
लाभ:-16:10से17:52तक
अमृत:-17:52से19:25तक
🌗चोघङिया रात🌓
चंचल:-19:25से20:42तक
लाभ:-23:19से00:38तक
शुभ:-01:56से03:15तक
अमृत:-03:15से04:33तक
चंचल:-04:33से06:03तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 115वा दिन, सोमप्रदोष, श्रावण सोमवार, अमृतसिद्बियोग सूर्योदय से 25:05,
सुविचार
मनुष्य खुद अपने कल्याण में लग जाये तो इसमें धर्म, ग्रंथ, महात्मा, संसार, भगवान सब सहायता करते हैं।
💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
वर्षा ऋतु में घर से बाहर जाने पर इन बातों का ध्यान करें:- वस्त्र हल्के पहने जो भीगने पर शीघ्र सूख जाए , दो पहिया वाहन का उपयोग करने से जहां तक संभव हो बचे, गुड़ मिले तो अवश्य खाएँ, दुग्ध छाछ आदि का सेवन सावधानी से करें , नदियों में स्नान न करें, सुपाच्य व ताजा भोजन करें!
🐏🐂 राशिफल🐊🐬
☀️ मेष राशि :- आज अपने उग्र स्वभाव पर संयम रखने की जरूरत है। शारीरिक और मानसिक रूप से आज कमजोरी महसूस करेंगे। अधिक परिश्रम के बाद भी अल्प सफलता ही प्राप्त होगी।
☀️ वृषभ राशि :- आज संतानों की चिंता भी आपको सताएगी। कार्य की भागदौड़ के कारण परिजनों के प्रति ध्यान नहीं दे पाएंगे। गलत विचार से दूर रहें। पेट दर्द होने की संभावना है।
☀️ मिथुन राशि :- आज के दिन यात्रा टाल दें। सरकारी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। आज धन प्राप्ति के योग अच्छे हैं। काम काज पर ध्यान दें तो दिन हर तरह से उत्तम होगा।
☀️ कर्क राशि :- आज आपको कार्य करने में दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास का पूरा सहयोग मिलेगा। मायके से लाभदायी समाचार प्राप्त होंगे। विद्यार्थियों के लिये आज का दिन हर तरह से उत्तम है।
☀️ सिंह राशि :- आज सरकारी क्षेत्र में लाभ होगा तथा आर्थिक व्यवहार में सफलता प्राप्त होगी। संतान के पीछे खर्च होगा। मित्र अथवा पड़ोसियों के साथ अनबन की घटना हुई होगी तो उसका सकारात्मक परिणाम आएगा।
☀️ कन्या राशि :- आज वैचारिक रूप से आपमें शीघ्र परिवर्तन आएंगे। प्रतिस्परधियों पर विजय प्राप्त होगी। फिर भी आर्थिक दृष्टिकोण से सावधानी बरतने का समय है साथ ही पारिवारिक वातावरण अनुकूल नहीं रहेगा।
☀️ तुला राशि :- आज नकारात्मक मानसिकता के साथ व्यवहार न करने की सलाह देते हैं। मन में दुःख और असंतोष की भावनाएं रहेगीं। आंखो में पीड़ा होने की संभावना है इसका ध्यान रखें।
☀️ वृश्चिक राशि :- आज परिजनों के साथ गलतफहमी न हो इसका ध्यान रखें। अभ्यास में अभिरुचि होते हुए भी विद्यार्थियों को अपेक्षित परिणाम नहीं प्राप्त होगा। अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहें। धन का खर्च अधिक होगा।
☀️ धनु राशि :- आज आप अधिक आत्मविश्वास में रहेंगे। किसी भी कार्य को करने के लिए सोच कर ही निर्णय लेंगे। पिता और बड़ों से लाभ होगा। सामाजिक रूप से मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
☀️ मकर राशि :- आज व्यावसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा। उच्च अधिकारी आप पर प्रसन्न रहेंगे। आपका हर कार्य सफलता से संपन्न होगा। आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
☀️ कुंभ राशि :- आज नौकरी में पदोन्नति होगी। गृहस्थ जीवन में संतान की प्रगति के कारण संतोष का अनुभव होगा। व्यवसाय में बाधाएं उपस्थित होंगी। भाग्य साथ नहीं दे रहा ऐसा प्रतीत होगा। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद टालें।
☀️ मीन राशि :- आज संतान के विषय में चिंता होगी। आप आत्म-विश्वास से हर काम करेंगे। प्रवास-पर्यटन की संभावना है। अच्छा भोजन और नए वस्त्र का योग है। भागीदारी से लाभ होगा। वाहनसुख मिलेगा।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243
यह भी पढ़ें - अचानक चलते-चलते कावड़ यात्री को आया हार्ट अटैक