पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
वार :---------रविवार
तिथी :-------10दशमी:-23:50
पक्ष:---------शुक्लपक्ष
माह:---------श्रावण23गते
नक्षत्र:--------अनुराधा:-16:30
योग:---------ब्रह्म:-10:01
करण:-------तैतिल:-13:05
चन्द्रमा:------वृश्चिक
सुर्योदय:------06:10
सुर्यास्त:-------19:17
दिशा शूल------पश्चिम
निवारण उपाय:----पान का सेवन
ऋतु :------------वर्षा ऋतु
गुलीक काल:---15:48से 17:26
राहू काल:------17:26से19:04
अभीजित------11:56से12:58
विक्रम सम्वंत .........2079
शक सम्वंत ............1944
युगाब्द ..................5124
सम्वंत सर नाम:------नल
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-07:46से09:26तक
लाभ:-09:26से11:05तक
अमृत:-11:06से12:36तक
शुभ:-14:20से15:50तक
🌗चोघङिया रात🌓
शुभ:-19:12से20:34तक
अमृत:-20:34से21:56तक
चंचल:-21:56से23:20तक
लाभ :-02:05से03:25तक
शुभ :-04:48से06:10तक
🌲आज के विशेष योग🌲
वर्ष का 127वाँ दिन, आदित्य पूजन, रवियोग अहोरात्र, मृत्युयोग सूर्योदय से 16:30, भाई इतवार व्रत(मालवा)
सुविचार
जितना हो सके चुप रहना ही अच्छा है क्योंकि सबसे ज्यादा गुनाह इंसान की जुबान ही कराती हैं।
💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
रात को भोजन करने के तुरन्त बाद नहीं सोना चाहिए, जितना भारी भोजन किया हो ,इस अंतर की मात्रा भी उतनी ही अधिक होगी, यानी थोड़ी ज्यादा देर तक चहल कदमी कीजिए । नींबू रस ले ले तो और भी अच्छा!
🐏🐂 राशिफल🐊🐬
☀️ मेष राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी और कारोबार में धनलाभ की स्थिति रहेगी, लेकिन पूरा दिन भागदौड़ में बीतेगा। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखें।
☀️ वृषभ राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यभार की अधिकता रहेगी, लेकिन अपनी मेहनत से कार्यों में सफल होंगे। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। वाणी पर संयम रखना होगा।
☀️ मिथुन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। गृहों की स्थिति आपके अनुकूल बन रही है, जिससे कार्यक्षेत्र में उन्नति के योग रहेंगे। कारोबार में नौकरी में तरक्की की संभावना रहेगी। अपने प्रयासों से अंतत: कार्य सफल होंगे और धनलाभ की स्थिति रहेगी। परिजनों-मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत कर सकेंगे।
☀️ कर्क राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में आर्थिक लाभ है, कार्यभार की अधिकता रहेगी, लेकिन परिश्रम और अपने प्रयासों से कार्यों में सफलता मिलेगी। मित्रों-परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। घरेलू माहौल अनुकूल बना रहेगा।
☀️ सिंह राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। धनलाभ की स्थिति रहेगी। कार्यक्षेत्र में कामकाज की अधिकता रहेगी और भागदौड़ अधिक होगी, जिससे शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव होगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें।
☀️ कन्या राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। अपने प्रयासों से कार्यों में सफलता मिलेगी और धनलाभ होगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों-दोस्तों के साथ एक समय आनंदपूर्वक व्यतीत होगा।
☀️ तुला राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कारोबार मध्यम रहेगा और कार्यक्षेत्र में बाधाएं उत्पन्न होंगी, लेकिन अंतत: अपने परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगी। कोर्ट-कचहरी के मामलों में विशेष सावधानी रखें। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा।
☀️ वृश्चिक राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। काम को लेकर उच्च अधिकारियों का दबाव रहेगा, जिससे तनाव का सामना करना पड़ सकता है। अविवाहितों के लिए विवाह के नए अवसर प्राप्त होंगे। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय अनुकूल है।
☀️ धनु राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। सामाजिक और धार्मिक कार्यों के प्रति रूझान बढ़ेगा। परिवार में मांगलिक कार्यों का आयोजन हो सकता है।
☀️ मकर राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। धनलाभ की स्थिति रहेगी। कारोबार विस्तार की नई योजनाएं बना सकते हैं लेकिन नये कार्यों की शुरुआत करने से बचें, अन्यथा नुकसान हो सकता है। दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा। सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे।
☀️ कुंभ राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगी। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और व्यापार में आर्थिक लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। मित्रों-परिजनों के सहयोग से कार्यों में सफलता मिलने से आर्थिक स्थिति स्थिति मजबूत होगी। आलस्य से बचना होगा।
☀️ मीन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यावसाय में नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे और अपने प्रयासों से सभी कार्य सफल होंगे। परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। सेहत को लेकर सतर्क रहें। यात्रा पर जाने से बचें।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : MLA ऋतू भूषण खंडूड़ी ने क्षेत्रवासियों की सुनी समस्या, समाधान में लेटलतीफी को लेकर अधिकारियों को लगाई फटकार