पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
वार:---------शुक्रवार
तिथी:-----14:-चतुर्दशी:-18:07
पक्ष:-------शुक्लपक्ष
माह:-------सिहे$र्क भाद्रपद 24गते
नक्षत्र:------धनिष्ठा:-11:34
योग :-------सुकर्मा:-18:10
करण:------गर :-07:3
▪️ सूर्य -------सिहं
▪️चन्द्रमा:--------कुम्भ
▪️मंगल -------वृष
▪️बुध -------कन्या
▪️ गुरु --------मीन
▪️ शुक्र ---------सिह
▪️ शनि -------मकर
▪️राहू ---------मेष
▪️केतु ---------तुला
सुर्योदय:-------06:25
सुर्यास्त:--------18:46
दिशा शूल-------पश्चिम
निवारण उपाय:----दही का सेवन
ऋतु :---------शरद-ऋतु
गुलीक काल:---07:46से 09:18
राहू काल:------10:51से12:24
अभीजित------11:52से12:50
विक्रम सम्वंत .........2079
शक सम्वंत ............1944
युगाब्द ..................5124
सम्वंत सर नाम:-------नल
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-06:25से07:42तक
लाभ:-07:42से09:27तक
अमृत:-09:27से11:00तक
शुभ:-12:34से14:07तक
चंचल:-17:13से18:46तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-21:40से23:07तक
शुभ:-00:34से02:02तक
अमृत:-02:02से03:29तक
चंचल:-03:29से04:56तक
आज के विशेष योग
वर्ष का160वाँ दिन, भद्रा प्रारंभ 18:08से28:46 पृथ्वी लोक अशुभ नैर्ऋत्य, अनंत चतुर्दशी,कदली व्रत-पूजन, रंभारोपण,इन्द्रगोविन्द पूजा, पचंक, रवियोगसमाप्त 11:34, जैन चोदस,दशलक्षणव्रत समाप्त (जैन)मेला सोढल (जालंधर), अनंत -पाली-कदली व्रत,
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
☀️ मेष राशि :- आज मेष राशि के जातक उलझनों से ग्रस्त रहेंगे, काम का प्रेशर ज्यादा रहेगा। पुराने कानूनी विवाद खत्म होंगे।
☀️ वृष राशि :- आज वृष राशि के जातकों को उत्साह से सफलता मिलेगी, रुका धन वापिस मिलेगा।
☀️ मिथुन राशि :- आज मिथुन राशि के जातकों के लिए नए लोगों से मेलजोल बढ़ाना फायदेमंद रहेगा।
☀️ कर्क राशि :- आज कर्क राशि के जातक अगर सूझ-बूझ से काम लेंगे तो कार्यक्षेत्र में पकड़ बनेगी।
☀️ सिंह राशि :- आज सिंह राशि के जातक किसी शुभ कार्य की योजना बनाएंगे, पुराने प्रेमी से मुलाकात हो सकती है।
☀️ कन्या राशि :- आज कन्या राशि के जातकों का मन आध्यात्म के प्रति आकर्षित होगा, धर्मस्थल की यात्रा होगी।
☀️ तुला राशि :- आज तुला राशि के जातकों को ऑफिस में अतिरिक्त समय देना पड़ सकता है, जिम्मेदारियों को पूरी तरह निभाएंगे।
☀️ वृश्चिक राशि :- आज वृश्चिक राशि के जातक रचनात्मक कार्य हेतु प्रयासरत रहेंगे, शाम तक पैसे की स्थिति में सुधार आएगा।
☀️ धनु राशि :- आज धनु राशि के जातक पूरी मेहनत से कार्य करें, सफलता अवश्य मिलेगी।
☀️ मकर राशि :- आज मकर राशि के जातक कानूनी समस्या से रूबरू हो सकते हैं, सरकारी अधिकारियों से संपर्क होगा।
☀️ कुंभ राशि :- आज कुंभ राशि के जातक ऑफिस में अत्यधिक कार्य करेंगे, भागदौड़ से फायदा मिलेगा।
☀️ मीन राशि :- आज मीन राशि के जातक अपनी जमापूंजी को संचित करें, दिन भर पारिवारिक कार्यों में समय व्यतीत होगा।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243
यह भी पढ़ें - छत पर टेंट लगाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए 5 बच्चे