Uttarnari header

uttarnari

आज का पंचांग और राशिफल - भागवताचार्य आयुर्वेद रत्न, ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र प्रसाद बेबनी के साथ

पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी

दिनाँक:- 20/09/2022, मंगलवार

"""""""""""""""""”"""""""""""""""""""""""

तिथि-------दशमी 21:26      

पक्ष----------- कृष्ण

नक्षत्र------ पुनर्वसु 21:06

योग----- वरियान 08:23

करण------ वणिज 08:15

करण---- विष्टि भद्र 21:26

वार------------ मंगलवार

माह----------आश्विन 4गते

सूर्य,,:--------कन्या

चन्द्र राशि----- मिथुन 14:23

मंगल --------वृष

बुध ----------कन्या

गुरु -----------मीन

शुक्र ----------सिह

शनि ------मकर

राहू ---------मेष

केतु -----तुला

सूर्योदय-------06:29

सूर्यास्त-------06:34

रितु-------------- शरद

संवत्सर (उत्तर)------------ नल

विक्रम संवत---------- 2079  

शक संवत---------- 1944

चन्द्र नक्षत्र---------- पुनर्वसु

नक्षत्र पाया-------- रजत

राहू काल 15:15 - 16:46 अशुभ

यम घंटा 09:10 - 10:41 अशुभ

गुली काल 12:12 - 13:44 अशुभ 

अभिजित 11:50 - 12:50 शुभ


🧭चोघडिया, दिन🧭

चर 09:28 - 10:59 शुभ

लाभ 10:59 - 12:30 शुभ

अमृत 12:30 - 14:04 शुभ

शुभ 15:33 - 17:04 शुभ

🕰️चोघडिया, रात🕰️

लाभ 20:04 - 21:33 शुभ

शुभ 23:02 - 24:31 शुभ

अमृत 24:31 - 26:02 शुभ

चर 26:02 - 27:28 शुभ


🚖दिशा शूल ज्ञान-----------उत्तर

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो  घी अथवा धनिया खाके यात्रा कर सकते है।


🎍🪴विशेष जानकारी   🪴🎍

दशमी श्राद्ध

गुरु नानक देव पुण्य दिवस

वर्ष का171वा दिन


🚩आज और कल का दिन खास

20 सितम्बर 2022 : दशमी का श्राद्ध


🐂🐃 आज का राशिफल 🐬🐊

मेष राशि : आज आपके मन में उधेड़बुन बनी रहेगी। आपके मन में कुछ चल रहा है, बेहतर होगा किसी समझदार से सलाह लें। रोजगार संबंधित समस्या सुलझ सकती है। पिता से विवाद होगा। वाहन पर खर्च होगा। आजीविका के साधनों में वृद्धि होगी।


वृष राशि : कई दिन से रुके कार्य आज कर लें, विलंब अच्छी बात नहीं है। समाज के कुछ लोगों के कारण आप को समस्या का सामना कर पड़ सकता है। रुका हुआ धन आने के आसार नहीं है।


मिथुन राशि : क्रोध उन्नति का शत्रु है। आप में सब कुछ ठीक है, पर जब क्रोध आता है तो आपका खुद पर नियंत्रण नहीं रहता। किसी अनजान व्यक्ति को अपने रहस्य न दें, नुकसान हो सकता है। अपने खर्चीले स्वभाव पर अंकुश रखें।


कर्क राशि : पूर्व नियोजित कार्य की रुपरेखा से व्यावसायिक उन्नति होगी। संतान के स्वास्थ पर धन खर्च होगा। आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। जीवनसाथी का सहयोग आप को उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त करेगा।


सिंह राशि : संतान को शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। व्यावसायिक व पारिवारिक समस्याओं का सामना किसी संत के द्वारा होगा। अपनों से मनमुटाव की स्थिति बन सकती है।


कन्या राशि : विलासिता के सामानों पर खर्च होगा। अपने क्रोधी स्वभाव पर अंकुश रखें,लाभ होगा। यात्रा के योग टालें। किसी के दबाव में आकर फैसले न लें, आजीविका के साधनों को बदलने का निर्णय लेंगे, जो लाभकारी होंगे।


तुला राशि : प्रियजनों से भेंट संभव है। संतान के विवाह संबंधित समस्या का समाधान होगा। राज कार्य से जुड़े जातकों के लिए समय मिश्रित फलदायी है। धार्मिक कार्यों में सहभगिता होगी। वाहन पर धन खर्च होगा।


वृश्चिक राशि : अपने चंचल स्वभाव के कारण नुकसान संभव है। अपने से बड़ों की बातों को सुने उनके अनुभव आप के लिए लाभप्रद साबित होंगे। वैवाहिक निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। व्यापारिक यात्रा संभव।


धनु राशि : नए रिश्ते जीवन में बदलाव लाएंगे। आजीविका के लिए स्थान परिवर्तन संभव है। व्यापार विस्तार के योग बन रहे हैं। पुराने लेन-देन के मामले सुलझेंगे। विरोधी सक्रिय होंगे। जिद न करें, कभी-कभी दूसरे को भी मौका देना चाहिए। पारिवारिक कलह संभव है।


मकर राशि : रुका धन न आने से मन चिंतित रहेगा। वाहन मशीनरी का प्रयोग सावधानी से करें। संतान का स्वास्थ बिगड़ सकता है। विदेश जाने का मन बना रहे है, पर अभी इंतजार करें।


कुम्भ राशि : आय में वृद्धि कैसे हो अभी यही ध्यान में रख कर अपना कार्य करें। करियर के प्रति सजग रहें। मामा पक्ष से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापारिक साझेदारी में फेर बदल हो सकता है।


मीन राशि : लंबे समय से चली आ रही चिंता आज दूर होगी। मन प्रसन्न रहेगा। पुराने रोग उभर सकते हैं। परिवार के साथ समय व्यतीत होगा। आध्यत्मिक उन्नति होगी। अपने सहकर्मियों के साथ अपना व्यवहार नम्र रखें।

कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी

मोबाइल नंबर - 91 78953 06243

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में जापानी इंसेफेलाइटिस की दस्तक, पहली मौत


Comments