Uttarnari header

uttarnari

अवैध नशा तस्करों पर पुलिस की बडी कर्रवाई, 2.3 किलो अवैध चरस के साथ 2 तस्कर दबोचे

उत्तर नारी डेस्क 

जनपद उत्तरकाशी के तेजतर्रार युवा पुलिस कप्तान, अर्पण यदुवंशी प्रदेशभर मे चलाये जा रहे नशा मुक्त देवभूमि 2025 मिशन को बखूबी सफल बना रहे हैं, जनपद को नशामुक्त करने तथा युवा पीढी को नशे के चुंगल से बचाने के लिए वह लगातार सक्रिय हैं। उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/ एसओजी एवं एएनटीएफ की टीम को नशे पर पूर्ण रुप से शिकंजा कसने हेतु एक्शन मोड पर रखा हुआ है। अवैध नशे का कारोबार करने वालों की धर-पकड़ हेतु उनके द्वारा पुलिस टीमों को संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये दिन-रात चैकिंग में लगाया हुआ है। 

इस क्रम में गत रात्रि में एसओजी एवं पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी/चैकिंग हेतु क्षेत्र में भेजी गई। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर जाल बुनते हुये चैकिंग के दौरान स्थान स्यूरी बैंड़, नौगांव-डामटा रोड  के पास से बर्फीया लाल व विक्रम सिंह नामक 2 व्यक्तियो को क्रमशः 1 किलो 100.5 ग्राम व 1 किलो 200.6 ग्राम अवैध चरस (कुल 2 किलो 300.11 ग्राम अवैध चरस)  के साथ गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर दोनो युवकों के विरुद्ध थाना पुरोला पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। पुछताछ मे अभियुक्तो द्वारा बाताया गया कि वह चरस को लाखामण्डल के आस-पास से इकट्ठा कर उसको मुनाफे के लिये पुरोला व नौगांव की तरफ बेचने जा रहे थे।

नाम पता अभियुक्तगण–

1. बर्फीया लाल पुत्र पत्ति लाल निवासी ग्राम करडा,पुरोला उत्तरकाशी उम्र 36 वर्ष ।

2. विक्रम सिंह पुत्र तेक बहादुर निवासी शेरा लाखामण्डल थाना चकराता, देहरादुन उम्र 35वर्ष ।

बरामद माल-   2 किलो 300.11 ग्राम अवैध चरस (कीमत करीब- 2,30000 रु0/)

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पुलिस जवानों के लिए खुशखबरी, 1249 हेड कांस्टेबल को मिला प्रमोशन का तोहफा


Comments