Uttarnari header

uttarnari

सितारगंज में बड़ा दर्दनाक हादसा, स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलटी

 उत्तर नारी डेस्क


उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। आज बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को घुमाने लेकर गई किच्छा की एक प्राइवेट स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दौरान बस में 51 बच्चे और सात स्कूल स्टाफ कर्मी सवार थे। इस हादसे में बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है, जबकि एक छात्रा और एक टीचर की मौत हो गयी है। 

बताया जा रहा है कि वैद्य राम सुधी सिंह स्कूल के बच्चे स्टाफ सहित बच्चे नानकमत्ता गुरुद्वारा घूमने गए थे। ये हादसा सितारगंज के नयागांव के पास हुआ है। सभी घायलों का इलाज सीचसी में चल रहा है। सूचना मिलते ही एसडीएम सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें - SSP ने दरोगा और सिपाहियों को दी अनोखी सजा, पढ़ें पूरा मामला


Comments