उत्तर नारी डेस्क
घटना से जुड़े कुछ मुख्य बिंदु
▶ मकान मालिक ने किरायेदारों को बिना सत्यापन के रखा हुआ था।
▶ मृतक की जेब से एन0टी0एल0 कम्पनी का एक कागज मिला था जिसके आधार पर पुलिस द्वारा कम्पनी के कर्मचारियों से मृतक की शिनाख्त की गई।
▶ शिनाख्त के आधार पर मृतक के परिजनों से सम्पर्क कर जानकारी ली गई तथा उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर वादी विनोद प्रकाश भंण्डारी पुत्र जितेंद्र सिंह भंण्डारी निवासी ग्राम चौडिख थाना पौड़ी चौकी पाबौ तहसील पौड़ी जनपद पौड़ी गढ़वाल की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 1141/22 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
▶ इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस की मदद से अभि0गणों के मोबाईल नम्बर मिले जिससे मोबाईल नम्बर की आई0डी0 बुलन्द शहर यूपी मिलने पर एक पुलिस टीम को तुरन्त बुलन्दशहर के लिए रवाना किया गया। आगे यह भी पता चला कि अभि0गण घटना को अंजाम देने के पश्चात जयपुर, ग्रेटर नोएडा, बुलन्दशहर, गाजियाबाद अलग-अलग शहरो में छुपे हुए थे।
▶ पुलिस टीम को मिली जानकारी के अनुसार एक महिन्द्रा पिकअप चालक द्वारा बताया गया कि उसकी महिन्द्रा पिकअप दो लड़को ने अपने घर का सामान बुलन्दशहर ले जाने के लिए बुक किया था जोकि बुलट मोटर साईकिल पर आये थे। तत्पश्चात महिंद्रा पिकअप चालक द्वारा दिए बुलेट के नंबर के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बुलट मोटर साईकिल के नम्बर से आरोपियों का नाम पता तस्दीक किया गया।
▶ दिनांक 04.12.2022 को पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त दो आरोपियों को बुलन्दशहर उ0प्र0 से नियमानुसार पकड़ा गया जिसकी निशांदेही पर मृतक का गेस स्लेण्डर व फ्रीज व घटना में प्रयुक्त बुलट मोटर साईकिल बरामद की गयी।
▶ उसी दिन अन्य पुलिस टीम द्वारा दो अन्य वांछित आरपियों को भी पकड़ लिया गया जिनसे पास से मृतक से लिए गये एक लाख दस हजार रूपये नगद व मृतक का अन्य सामान बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : 13.01 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 3 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार