पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
वार :---------मंगलवार
तिथि :--------05पंचमी:-22:53
माह:----------पौष12गते
पक्ष:----------शुक्लपक्ष
नक्षत्र:---------धनिष्ठा:-14:27
योग:-----------वज्र:-17:26
करण:---------बव:-12:1
सूर्य --------धनु
चन्द्रमा:----------कुम्भ
मंगल --------वृष
बुध --------धनु
गुरु ----------मीन
शुक्र ---------धनु
शनि-------मकर
राहु --------मेष
केतु ---------तुला
सुर्योदय:--------07:28
सुर्यास्त:---------17:49
दिशा शूल---------उत्तर
निवारण उपाय:---- धनिया का सेवन
ऋतु:------------शिशिर
गुंलिक काल:---12:38से 13:55
राहू काल:-------15:13से16:31
अभीजित-------12:07से12:49
विक्रम सम्वंत .........2079
शक सम्वंत ............1944
युगाब्द ..................5124
सम्वंत सर नाम:-------नल
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-10:02से11:20तक
लाभ:-11:20से12:38तक
अमृत:-12:38से13:58तक
शुभ:-15:13से16:31तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-19:31से21:13तक
शुभ:-22:56से00:38तक
अमृत:-00:38से02:20तक
चंचल:-02:20से04:03तक
🌸आज के विशेष योग🌸
वर्ष का 269वाँ दिन, जोडमेला, पंचक, दग्धयोग सूर्योदय से 22:53, मृत्युयोग 14:27से सूर्योदय, रवियोग प्रारंभ 14:27, बुध मकर में 29:09,
🏫👉वास्तु टिप्स👈🏫
लिविंग रूम में शीशा है तो उसे उत्तर दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए।
सुविचार
बिना किसी के ह्रदय को समझे आप किसी के चरित्र का सही चित्रण नहीं कर सकते।
💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
घुटनो का दर्द दूर करने के लिए उपचार-
अदरक -
अदरक ऑस्टियोआर्थराइटिस के कारण घुटने के दर्द से पीड़ित व्यक्तियों की मदद कर सकता है। जिंजरोल जैसे कंपाउंड की उपस्थिति के कारण यह एक शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी पदार्थ है।
घुटने के दर्द में आप एक कप पानी को गर्म कर लीजिए और उसमें एक इंच अदरक को कुचलकर डाल दीजिए। 5 मिनट तक उबलने के बाद आप उसे गैस से उतार लीजिए। फिर साफ कपड़ा लेकर उस पानी को घूटने पर लगाइए। आपको जरूर फायदा मिलेगा।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
🐏 राशि फलादेश मेष :-
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। विद्यार्थी वर्ग परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफल रहेंगे। अध्ययन में मन लगेगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। अनदेखी नहीं करें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। शेयर मार्केट में जोखिम न लें।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
दु:खद समाचार की प्राप्ति से मन खिन्न रहेगा। काम में मन नहीं लगेगा। नकारात्मकता रहेगी। किसी भी तरह के विवाद में न पड़ें। भागदौड़ रहेगी। थकान व कमजोरी महसूस होगी। नौकरी में मातहतों का साथ नहीं मिलेगा। समय पर कार्य न होने से तनाव रहेगा। व्यवसाय-व्यापार ठीक चलेगा। मित्रों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट के काम मनोनुकूल लाभ देंगे। प्रयास सफल रहेंगे। बड़ा काम करने की योजना बनेगी। व्यापार से लाभ होगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। घर-परिवार की चिंता रहेगी। आय से संतुष्टि रहेगी।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
किसी प्रभावशाली महत्वपूर्ण व्यक्ति से मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार से लाभ होगा। नौकरी में कार्यभार तथा जवाबदारी में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा। यात्रा की योजना बनेगी।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
भेंट व उपहार की प्राप्ति से संतोष तथा प्रसन्नता रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। शेयर मार्केट के कार्यों में मनोनुकूल सफलता प्राप्त होगी। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जल्दबाजी न करें।
👩🏻🦱 राशि फलादेश कन्या :-
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। बजट बिगड़ेगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। कुसगंति से मानहानि तथा धनहानि हो सकती है। विवेक से कार्य करें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आय में निश्चितता रहेगी। किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर रहें। कार्य में विलंब होगा। जोखिम न उठाएं।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
व्यावसायिक यात्रा लंबी रह सकती है व लाभदायक रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबारी कामकाज में व्यस्तता अधिक रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सुख के साधनों पर व्यय होगा। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। पारिवारिक सहयोग समय पर मिलेगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आवश्यक व महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। किसी अपने के व्यवहार से दिल को ठेस पहुंच सकती है। दु:खद समाचार मिल सकता है। नकारात्मकता रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्रोध रहेगा। विवाद न करें। आय रहेगी। थकान महसूस होगी।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
तीर्थयात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय में गति आएगी। नौकरी में जवाबदारी बढ़ेगी। निवेश में जल्दबाजी न करें। आय बनी रहेगी। परिवार के साथ सुखमय जीवन व्यतीत होगा।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
कीमती वस्तु चोरी या गुम हो सकती है, सावधानी रखें। दूसरों से अपेक्षा न करें। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी हानिकारक रहेगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। आय बनी रहेगी। जोखिम न लें।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मन की चंचलता के चलते कोई ऐसा काम न करें जिससे कि अपमानित होना पड़े। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में गति आएगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। मित्रों के साथ समय प्रसन्नतादायक गुजरेगा। मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे। लाभ होगा।
🐠 राशि फलादेश मीन :-
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होकर कार्य में गति आएगी। सुख के साधन जुटेंगे। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार व्यवसाय से लाभ होगा। नौकरी में प्रशंसा मिलेगी। आने-जाने में जल्दबाजी न करें। थकान रहेगी। समय की अनुकूलता रहेगी, लाभ लें। प्रसन्नता रहेगी।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 7895306243
यह भी पढ़ें - निजीकरण के खिलाफ नैनीताल बैंक कर्मचारियों की सभा

