Uttarnari header

uttarnari

मंदिर में दलित युवक के प्रवेश से गुस्साये ग्रामीण, जलती लकड़ी से रात भर पीटा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले से एक सनसनी ख़बर सामने आई है। यहां मोरी क्षेत्र के सालरा गांव में एक दलित युवक ने जब पूजा करने के लिए मंदिर में प्रवेश किया तो ग्रामीण आग बबूला हो उठे और दलित युवक के साथ बर्बरता की हदें पार कर दी। ग्रामीणों के एक समूह ने मंदिर में उसके साथ मारपीट की, उसे बांध दिया और जलती लकड़ियों से उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित पक्ष ने मोरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं एसपी का कहना है कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बता दें, बैनोल गांव निवासी आयुष उम्र 22 वर्ष पुत्र अतर लाल ने मोरी थाने में क्षेत्र के पांच लोगों के खिलाफ जान से मारने के प्रयास सहित कई अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है। आयुष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीते नौ जनवरी को शाम करीब सात बजे गांव के कौंवल मंदिर में दर्शन के लिए गया था। मंदिर में मौजूद कुछ लोगों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। बाद में उसे मंदिर में बांध दिया व साथ ही गांव के पांच सवर्णों ने जलती लकड़ी व अंगारों से उसे रात भर पीटा। जिससे वह बेहोश हो गया। आयुष ने बताया कि 10 जनवरी सुबह जब उसे होश आया तो वह नग्नावस्था में था। 

आयुष ने बताया कि वह नग्नावस्था में ही वहां से भागा जिसमें आयुष द्वारा बताया कि सवर्णो ने उसे मंदिर में प्रवेश करने पर पीटा। आयुष की शिकायत पर पुलिस ने गांव के जयवीर सिंह, ईश्वर, आशीष, चैन सिंह व भग्यान आदि मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार को सौपी गई है। वहीं उत्तरकाशी जिले के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि मामलें में क्षेत्र के पांच लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच सीओ ऑप्स को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें - UKPSC के अधिकारी ने पत्नी के साथ मिलकर कराया पटवारी लेखपाल भर्ती का पेपर लीक, परीक्षा रद्द


Comments