उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के धर्मनगरी हरिद्वार जिले में पहली बार एक महिला ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया जो शारीरिक तौर पर आपस में जुड़ी हैं। दोनों बच्चियां स्वस्थ है। इन दोनों बच्ची का सीना और पेट एक दूसरे से सटा हुआ है। बच्चियों की मां पूरी तरह से स्वस्थ है।
बता दें, ज्वालापुर के ओजस अस्पताल में ऑपरेशन द्वारा नवजात दोनों बच्चे पैदा हुए हैं। सर्जरी के लिए बच्चों को ऋषिकेश एम्स रेफर किया है। जन्म देने वाली मां भी सुरक्षित है। वहीं, इन अद्भुत जुड़वां बच्चियों का जन्म इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, लोग इन बच्चियों को प्रकृति का चमत्कार बता रहे हैं और इनके स्वस्थ रहने की कामना कर रहे है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : न्यायालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग पौड़ी में मनाया गया विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस