उत्तर नारी डेस्क
बीते कल 19 मई की सांयकाल में तुंगनाथ से आगे चंद्रशिला ट्रैक पर 02 यात्रियों के ट्रेकिंग हेतु चंद्रशिला की और जाते समय मौसम खराब होने के कारण ये यात्री आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आये थे। इस सूचना पर एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) डीडीआरएफ (जिला आपदा प्रतिवादन बल), व चौकी चोपता (थाना ऊखीमठ) पुलिस मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से देर रात्रि तक सघन संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए स्ट्रेचर की सहायता से पैदल ट्रैक (चंद्रशिला-तुंगनाथ-चोपता) से सकुशल वापस लाया गया। चोपता पहुंचकर इन दोनों यात्रियों को एम्बुलेंस के माध्यम से चिकित्सा हेतु भिजवाया गया है।
बता दें, घायल का नाम सागर नौटियाल (23) पुत्र जगदम्बा प्रसाद, दूसरे का नाम हिमांशु नौटियाल (29) पुत्र पारेश्वर प्रसाद, दोनों सेमिया इगमघाट, घनसाली, टिहरी के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें - दिल्ली से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक दंपति की मर्सिडीज कार में लगी आग, जलकर हुई राख