उत्तर नारी डेस्क
पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में थाना पुलभट्टा पुलिस द्वारा NH पुलभट्टा पर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अतिक्रमण कर लग रहे खोखे, ठेले को हटाया गया। इस दौरान कुल 6 लोगो के कोर्ट के चालान किए गए तथा लोगों को हाईवे में कोई व्यापार न करने की हिदायत दी गई। वहीं, बरेली और दूसरे राज्यों से आने वाले व्यापारियों को अपना सत्यापन अवश्य कराए जाने हेतु प्रेरित किया गया। सत्यापन ना करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - किच्छा में बगैर पुलिस सत्यापन टुकटुक नहीं चला सकेंगे चालक