उत्तर नारी डेस्क
चारधाम यात्रा के बीच उत्तरकाशी पुलिस नशे के अवैध सौदागरों पर लगातार कार्रवाइयां कर रही है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा चारधाम यात्रा के द्वारा अवैध नशे व मादक द्रव्यों पर कार्रवाई हेतु प्रत्येक थाना/कोतवाली पर स्पेशल पुलिस टीम गठित कार्रवाई गयी हैं, स्पेशल टीमें अपने कार्य को लगातार अंजाम दे रही हैं। नशे के सरगनाओं को लगातार सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी कड़ी में पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार के नेतृत्व में गत रात्रि में थाना कोतवाली पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुये कोटी लदाड़ी, बोंगा जाने वाले मार्ग से स्मैक के मुख्य सरगना शिवम को 11.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त शिवम पूर्व से ही नशे के अवैध धंधे में लिप्त है, पूर्व में भी अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act के अन्तर्गत स्मैक का मामला का पंजीकृत है।
यह भी पढ़ें - देहरादून : CM धामी ने मैराथन ‘‘थैंक्यू मोदी जी फॉर जी-20 इन उत्तराखण्ड’’ का किया फ्लैग ऑफ