Uttarnari header

uttarnari

आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड में जारी किया रेड अलर्ट

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश की बात कही है। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है तो कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


आइए जानते हैं IMD ने क्या दी जानकारी

देश के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। उत्तराखण्ड में हो रही लगातार बारिश के चलते आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कहीं लैंडस्लाइड देखने को मिल रही है तो कहीं पुल टूट रहे हैं। इससे यातायात पर भी असर पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखण्ड में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई है।


मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने देहरादून समेत तीन जिलों में 14 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश के दौरान तेज आंधी-तूफान भी लोगों को परेशान कर सकता है। मौसम विभाग ने टिहरी गढ़वाल, देहरादून और पौड़ी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, चंपावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के लिए येलो अलर्ट  किया जारी किया है। मौसम विभाग ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को 15 अगस्त तक सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में रेड एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने के बाद राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों और पर्यटकों से अनावश्यक यात्रा से बचने का अनुरोध किया है। जिला प्रशासन और एसडीआरएफ को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।


उत्तराखण्ड के मौसम का हाल

चमोली: मौसम विभाग की मानें तो चमोली में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, गरज के साथ बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं। कल यानी 12 अगस्त को यहां न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, कल चमोली में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

जोशीमठ: मौसम विभाग की मानें तो जोशीमठ में आज न्यूनतम तापमान 19 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, जोशीमठ में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। कल जोशीमठ में भारी बारिश देखने को मिल सकती है और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। 13 और 14 अगस्त को भी जोशीमठ में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग में मलबा आ जाने से अवरुद्ध मार्ग हुआ सुचारु


Comments