उत्तर नारी डेस्क
इस वर्ष की केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के बिछड़ने पर उनको उनके परिजनों से मिलवाने, खोये हुए मोबाइल इत्यादि बरामद कर वापस दिलाये जाने व खोये हुए पैसे, पर्स या अन्य सामग्री ढूंढकर सम्बन्धित को वापस दिलाये जाने व किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर हर सम्भव मदद किये जाने हेतु जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से "ऑपरेशन मुस्कान" प्रारम्भ किया गया है। इसी प्रकार की मदद को रुद्रप्रयाग पुलिस ने निरन्तर जारी रखते हुए 12 सितंबर को एक व्यक्ति जिनका नाम सीताराम मसूरेकर निवासी बोरीवली मुंबई वेस्ट (उम्र 70 वर्ष) अचानक से बेहोश होकर केदारनाथ मंदिर के अंदर गिर गए थे, जिनको मन्दिर परिसर में ड्यूटीरत पुलिस कार्मिकों द्वारा अपनी गोदी एवं कन्धे का सहारा देकर निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया गया, जहॉं पर उनका उपचार चल रहा है। सम्भवतः अत्यधिक बुजुर्ग होने व केदारनाथ धाम में बढ़ रही अत्यधिक ठंड के चलते वे मन्दिर के अन्दर गिर गये थे। इनके साथ आये परिजनों ने रुद्रप्रयाग पुलिस की तत्परता एवं त्वरित मदद का आभार प्रकट किया गया है।
इस वर्ष केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 25 अप्रैल से अब तक 295 बिछड़े श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलवाया है, 90 खोये हुए मोबाइल फोन ढूंढकर वापस दिलाये गये हैं, व 110 अन्य जरूरी सामग्री जैसे पर्स, बैग, ज्वैलरी, नगदी, कैमरे इत्यादि वापस दिलाये गये हैं। ऑपरेशन मुस्कान के तहत जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से श्रद्धालुओं के चेहरों पर निरन्तर मुस्कान लाने का कार्य कर रही है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : प्रसव के बाद महिला की मौत, एक बच्चा मृत व दूसरा स्वस्थ