Uttarnari header

uttarnari

बागेश्वर पुलिस ने मय चोरी के सामान के साथ चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

26 मार्च को वादी हरीश कोरंगा पुत्र स्व. लक्ष्म सिंह कोरंगा निवासी शामा सब्जी मण्डी भराडी रोड बागेश्वर ने थाना कोतवाली बागेश्वर में प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि 25 मार्च को प्रार्थी प्रातः 11.00 बजे अपनी दुकान बंद करके अपने गांव शामा गया था। 26 मार्च को प्रार्थी अपने घर शामा से दुकान पर वापस पहुंचा तो दुकान के ताले नही थे, अन्दर जाकर देखा तो अन्दर कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था। कमरे से दो लेपटाप और रुपये व अन्य समाग्री गायब थी। 

पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्यवाही करते हुए सुरागरसी पतारसी करते हुए CCTV फुटेज चैक कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर 27 मार्च को अभियुक्त परवेश खेतवाल S/O जीवन सिंह खेतवाल R/O कठायतवाड़ा कोतवाली बागेश्वर उम्र 25 वर्ष जो चोरी किये गए ट्रक सूट को पहने हुआ था को आरे बाईपास पुल से कच्ची सड़क के किनारे से मय सामान के गिरफ्तार किया गया। चोरी किए गए सामान को लेकर अभियुक्त कहीं और भागने की फिराक में था पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


Comments