उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून से उत्तराखण्ड पुलिस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। यहां आज शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। रिस्पना पुल के पास एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह कांवड यात्रा की मीटिंग के लिए महिला सब इंस्पेक्टर कांता थापा और उनकी एक साथी शकुंतला स्कूटी से हरिद्वार जा रही थी। जैसे ही उनकी स्कूटी रिस्पना से आगे अजबपुर फ्लाइओवर के पास पहुंची, तेज रफ्तार बस ने उनको जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सब इंस्पेक्टर कांता थापा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सिपाही शकुंतला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायल महिला को अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस ड्राइवर को नेहरु कॉलोनी थाने में पूछताछ के लिए लाया गया है। इस हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
सब इंस्पेक्टर कांता थापा उत्तरकाशी के बड़कोट में और सिपाही शकुंतला देहरादून के कैंट थाने में तैनात थी। कान्ता थापा मूल रुप से मल्लीताल, नैनीताल निवासी हैं। वह वर्ष 1989 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुयी थी, वर्ष 2021 में वह हे0कानि0 तथा 2023 में अ0उ0नि0 के पद पर प्रोन्नत हुयी। वहीं, इस घटना के बाद महिला दरोगा के परिवार सहित पूरे उत्तराखण्ड पुलिस परिवार में शोक की लहर है।