Uttarnari header

uttarnari

OTP बताते ही अकाउंट से 1.42 लाख साफ, क्रेडिट कार्ड बनवाने का दिया झांसा

उत्तर नारी डेस्क 

आम जनता को आएदिन साइबर फ्रॉड से बचने के कई सारे तरीकों से बताए जाने के बावजूद भी लोग बहकावे में आ जाते हैं और अपने बैंक अकाउंट का OTP अनजान को बता देते हैं और अकाउंट से पैसा साफ हो जाता है। जबकि कोई भी बैंक अपने ग्राहक से OTP नहीं पूछता।


ऐसा आपके साथ भी हो सकता है! सावधान

कुछ ऐसा ही वाक्या कल थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत हुआ। जब रावली महदूद निवासी एक पढ़ी-लिखी युवती द्वारा बिना क्रॉस वेरिफिकेशन के अनजान नंबर को OTP बता दिया और अकाउंट से खून पसीने की लगभग 1 लाख 40 हजार से ज्यादा की रकम दो बार में निकाल ली गई।   

अकाउंट से पैसे कटने का मैसेज जब मोबाइल पर आया तो बदहवास सी युवती थाना सिडकुल पहुंची जहां थाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।


कैसे हुआ ये सब  

दरअसल युवती द्वारा अपने बैंक से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया गया था फॉर्म भरते समय आवश्यक जानकारी बैंक को उपलब्ध करा दी गई। कुछ दिन बाद अनजान नंबर से फोन आता है जिसमें कहा जाता है "आपने क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है? आपका नाम ** है एड्रेस ** है आधार कार्ड नंबर ** है इत्यादि अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जब उस व्यक्ति द्वारा एक के बाद एक युवती को बताई गई तो उसको लगा कि यह फोन निश्चित ही बैंक की तरफ से आया है और इस विश्वास में जब उस अंजान व्यक्ति ने कहा कि "आपको चार अंकों का ओटीपी आएगा सिर्फ वो आपको बताना है ताकि आपका क्रेडिट कार्ड बैंक के सिस्टम से लिंक हो सके" और OTP बताते ही दो चरणों में 44358 व 71118 रुपए अकाउंट से कट गए।

इस बात को भी देखा जा रहा है कि जब युवती द्वारा जानकारी बैंक को दी गई थी तो फिर अनजान व्यक्ति के पास ये जानकारी कैसे पहुंची? हालांकि उपरोक्त मामले में विवेचना जारी है लेकिन हमको सावधानी बरतनी जरूरी है।


क्या सावधानी बरतनी चाहिए

- बैंक स्टाफ कभी भी अपने ग्राहकों से OTP नहीं पूछता फिर भी कॉल आ रही है तो समझ जाओ मामला गड़बड़ है।

- कभी भी OTP,  पासवर्ड आदि संवेदनशील जानकारी किसी भी वेबसाइट के साथ साझा न करें।

- बैंक परिसर अथवा एटीएम मशीन कक्ष में महत्वपूर्ण जानकारियां लिखी रहती हैं समय-समय पर उक्त निर्देशों को ध्यान से पढ़ें व पालन करें।

- पासवर्ड मजबूत बनाएं।

- अपने बैंक और क्रेडिट कार्ड खातों की नियमित रूप से जांच करें।  

- आपका दोस्त/रिश्तेदार बताकर पैसे की डिमांड होने पर सबसे पहले दोस्त/रिश्तेदार के घरवालों या किसी दूसरे तरीके से क्रॉस चेक जरूर करें।

- सोशल मीडिया एप्लीकेशन्स पर अंजान लोगों को न जोड़ें और ना ही किसी अंजान प्रोफाइल से वीडियो/ऑडियो कॉल पर बात करें इत्यादि

- किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें

- किसी भी बैंक का टोल फ्री नंबर google से न लेकर, अधिकृत website से लें इत्यादि बातों का ध्यान रखें।

Comments