Uttarnari header

उत्तराखण्ड के इन 6 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया मौसम अपडेट, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 


मौसम विभाग ने उत्तराखंड के नौ जिलों में मंगलवार के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही 14 से 18 अगस्त तक भी राज्यभर में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने मौसम वीडियो बुलेटिन जारी करते हुए 13 अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली,बागेश्वर जनपदों में भारी से बहुत भारी बरसात की संभावना जताई है साथ ही गढ़वाल के और जनपदों रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, देहरादून,हरिद्वार जिलो में भी एक आध जगह पर भारी बरसात हो सकती है तथा नैनीताल जनपद में भी भारी बरसात 14 तारीख से 18 तारीख तक देखने को मिलेगी मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह का कहना है कि इन 14 से 18 अगस्त तक बहुत ज्यादा मौसम की एक्टिविटीज नहीं है सामान्य बरसात रहेगी हल्की से मध्य बरसात होगी लेकिन बागेश्वर,चमोली, नैनीताल,में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने कहा कि कल भारी बरसात होने से एक्टिव मानसून रहेगा चमोली, उत्तरकाशी में बहुत भारी बरसात कुमाऊनी जनपदों में बागेश्वर में बारिश से बहुत भारी बरसात को रखा गया है । इस बीच मौसम विभाग में भारी बरसात को देखते हुए सतर्कता बरतने को कहा है ।

Comments