Uttarnari header

पौड़ी के प्रसिद्ध मन्दिरों में घण्टियों की चोरी करने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, स्थानीय युवा निकला गैंग का मास्टर माइंड

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 13 अगस्त को वादिनी नीलम रावत निवासी- सल्ट, धूमाकोट के द्वारा थाना धुमाकोट पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धुमाकोट क्षेत्र के प्रसिद्ध सल्ट महादेव मन्दिर परिसर में लगी घण्टियां कुछ दिन पूर्व चोरी कर दी हैं। जिस सम्बन्ध में थाना धुमाकोट पर मु0अ0स0-12/2024, धारा-305 (D) B.N.S बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। साथ ही वादी कमलेश प्रसाद अध्यक्ष डांड़ा नागराजा मन्दिर समिति द्वारा 15 अगस्त को राजस्व पुलिस चौकी कंडवालस्यूं-02 में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि पौड़ी के प्रसिद्ध डांड़ा नागराजा मन्दिर में लगी घण्टियों को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर दी है जिस सम्बन्ध में राजस्व पुलिस चौकी कंडवालस्यूं-02 पर मु0अ0स0-01/2024, धारा-305(D) B.N.S पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार राजस्व पुलिस चौकी कंडवालस्यूं-02 में पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0-01/2024 को थाना सतपुली को स्थानान्तरित किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा मजदूरों एवं फड़ फेरी वालों का भौतिक सत्यापन किया गया तथा प्रत्येक थाने के लगभग 250 सीसीटीवी कैमरो की रिकोर्डिंग चैककर सर्विलांस की मदद पतारसी सुरागरसी का कार्य कर मुखबिरों को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम के अथक प्रयासों के पश्चात 24 अगस्त को मुखबिरों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध वाहन एच0आर0 नम्बर धूमाकोट क्षेत्र से दुगड्डा कोटद्वार की तरफ आ रहा है इस सूचना पर सीआईयू पौडी, थाना थलीसैण व थाना धूमाकोट की संयुक्त टीम द्वारा दुगड्डा के पास एच0आर0-46 F-8291 वाहन को रोका गया जो धुमाकोट से कोटद्वार की ओर आ रहा था इस वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे। तीनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर वाहन चालक व्यक्ति ने अपना नाम नीरज कौशिक तथा वाहन में बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम विपिन कोहली व तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम मूल चन्द पाल बताया वाहन चेक किया गया तो वाहन में काफी संख्या में मन्दिर की घण्टियां, कटर, ब्लेड व प्लास बरामद हुये। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर तीनों द्वारा डांड़ा नागराजा व सल्ट महादेव मन्दिर से घण्टियां चोरी करना स्वीकार किया अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

Comments