Uttarnari header

चारधाम यात्रा के सुगम, सुरक्षित एवं सकुशल संचालित को लेकर धरासू पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान, दिये जरुरी दिशा-निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

जनपद में माह अप्रैल से प्रचलित चारधाम यात्रा के द्वितीय चरण के दृष्टिगत यात्रा को सुरक्षित, सुगम व सकुशल संचालित करने हेतु एसपी उत्तरकाशी के निर्देशन में धरासू पुलिस व फायर सर्विस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र में पडने वाले होटल, होम स्टे, धर्मशाला, आदि की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने वाले 03 संचालकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट मे कार्रवाई की गयी साथ ही सभी को निम्न जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये। 


1 –  होटल/धर्मशाला/होम स्टे में ठहरने वाले  प्रत्येक व्यक्ति की आई डी लेकर रजिस्टर में सम्पूर्ण नाम पता, मोबाइल नंबर को अभिलिखित करेंगे। साथ ही दिए गए मोबाइल नंबर की सत्यता को चेक भी करेंगे। 


2– सीसीटीवी प्रत्येक समय कार्यशील स्थिति में हों तथा बैकअप की व्यवस्था भी रखी जाए ताकि सीसीटीवी 24 घंटे कार्यशील स्थिति में रहें।


3–  होटल/धर्मशालाओं में फायर उपकरण कार्यशील स्थिति में हों तथा पानी,रेत आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखें।


4– होटल/धर्मशालाओं में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रुप से किया हो। बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किसी भी कर्मचारी को न रखा जाए।


5– नाबालिग, स्कूली छात्र, छात्राओं को बिना आवश्यक कारण जाने अपने संस्थान में न ठहराएं। 


6–  किसी भी अप्रिय घटना , संदिग्धता पर तत्काल112,अथवा थाना धरासू पर सूचना दें। 


7– आपातकालीन  सेवाओं से संबंधित नम्बरों को अनिवार्य रुप से चस्पा करवा लें। 


9– होटल/धर्मशालाओं में ठहरने वाले व्यक्तियों के वाहनों को अनावश्यक सड़क पर पार्क न करें वाहनों को निर्धारित स्थानों पर ही पार्क 


10– स्वच्छता एवं प्रदूषण नियंत्रण का विशेष ध्यान रखा जाय।

Comments