Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पवन मुरारी ने उत्तीर्ण की CDS परीक्षा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उत्तराखण्ड के कई होनहार अपनी मेहनत और क्षमता के दम पर ही उच्च पदों पर काबिज हैं। इसी क्रम में अब मूल रूप से चंपावत जिले के रहने वाले पवन मुरारी ने संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। पवन मुरारी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से परिवार समेत पूरे गांव में जश्न का माहौल है। 

बता दें, पवन मुरारी ने चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के बिशुंग के भेटी गांव के निवासी है। पवन मुरारी मदन मुरारी के सुपुत्र हैं जिनकी प्राथमिक व उच्च शिक्षा जीआईसी करनक्रायत से पूरी हुई है जबकि उन्होंने अपनी हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा नवोदय विद्यालय चंपावत से ग्रहण की है। तत्पश्चात पवन ने BSC की शिक्षा हिंदू यूनिवर्सिटी बनारस से ग्रहण की है। वहीं, उनकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है तो घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Comments