Uttarnari header

चमोली : कई इलाकों में किये गए भूकंप के झटके महसूस, 3.7 रही तीव्रता

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में आज भूकंप के झटकों ने लोगों को दहला दिया है। चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके से लोग खौफ में आ गए। भूकंप महसूस होते ही लोग दहशत में घरों और दुकानों से बाहर निकल आए।

बता दें, जिले के अलग-अलग जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। लगभग सुबह 10 :27 पर सभी जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए, लोगों के बीच भय का माहौल, मिली सूचना के अनुसार देवाल, नारायणबगड़, गैरसैंण, कर्णप्रयाग, नंदानगर घाट, दुरम क्षेत्र में लोगों ने हल्के भूकंप के झटके महसूस किए है। भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी नें बताया भूकंप का केंद्र चमोली के आसपास बताया जा रहा है। कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है।



Comments