उत्तर नारी डेस्क
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज हरिद्वार स्थित प्रेमनगर आश्रम में 200 बेड का क्वारंटाइन सेंटर का विधिवत शुभारंभ कर दिया है। इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि प्रेमनगर आश्रम में बने अस्थाई 200 बेड क्षमता वाले क्वारंटाइन सेंटर मरीजों के इलाज के लिए बहुत लाभदायक साबित होगा और यहाँ सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस सेंटर में निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की सुव्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त एक एंबुलेंस भी उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा आश्रम परिसर में ही दो कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर भी गतिशील है। श्री प्रेमनगर आश्रम समय-समय पर प्राकृतिक आपदाओं में अपना अहम योगदान देता रहा है।
यह भी पढ़ें - खतरा टल गया, बिना किसी संशय अथवा भय के आएं ‘देवभूमि’ उत्तराखण्ड : सतपाल महाराज
वहीं हरिद्वार के सीएमओ शंभू नाथ झा का कहना है कि इस क्वारंटीन सेंटर से हरिद्वार जिले में काफी राहत मिलेगी। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के गन्ना राज्य मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद जी, विधायक सुरेश राठौर जी, विधायक आदेश चौहान जी, तथा भाजपा हरिद्वार के जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह जी, हरिद्वार के जिलाधिकारी श्री सी. रविशंकर जी भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - देहरादून : राजपुर रोड में खुला खादी हाट बहुउद्देशीय बाजार, ग्रामीण महिलाएं भी बेच सकेंगी अपने उत्पाद