उत्तर नारी डेस्क
भरोसा फाउंडेशन ने आज यमकेश्वर विधान सभा ग्राम सभा पंपा विकासखंड यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल का दौरा किया। जहां इस दौरान ग्रामीणों ने भरोसा फाउंडेशन को अपने गांव और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
बता दें ग्राम सभा पंपा एक रमणीक स्थल में बसा है। परन्तु आज भी यह गांव मोबाइल नेटवर्क की बड़ी समस्या से जूझ रहा है। यहाँ लोग बड़ी मात्रा में अपनी जीविका चलाने के लिए खेती करते थे लेकिन सिंचाई के लिए पानी की कमी और जंगली जानवरो के भय से लोगों ने यहां खेती करना छोड़ दिया। तो वहीं आज भरोसा फाउंडेशन ने महिलाओं के सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओ से बात करके उनको जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया। जिस पर वहां उपस्तिथ सभी महिलाओं ने भरोसा फाउंडेशन के साथ जुड़ने व काम करने की इच्छा जताई।
इसके साथ ही आज इस गांव की सभी मातृशक्ति और ग्रामीणों ने बहुत ही अच्छे तरीके से अपनी समस्याओं को व्यक्त किया और गांव के पलायन का दर्द भी समझाया जो कि हमारे पूरे उत्तराखण्ड की एक गंभीर समस्या है, वहीं इस क्षेत्र में खेती योग्य भूमि कई सालों से बंजर पड़ी है जिसमें अनाज, बागवानी, सब्जियां, फल बहुत अच्छी मात्रा में पैदा हो सकते हैं। इसके अलावा बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन की अपार संभावनाएं हैं, जो स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों के लिए स्वरोजगार के अवसर उत्पन्न कर सकते हैं।
साथ ही इस गांव के युवा जो शहरों से कोरोना की वजह से नौकरी छोड़कर अपने गांव वापस लौट कर आए हैं। उनके लिए भी यहां टूरिज्म के लिए होमस्टे जैसा कांसेप्ट अपनाकर व जैविक खेती को करके स्वरोजगार स्थापित कर सकते है। इस बारे मे जब भरोसा फाउंडेशन ने उनसे बात करी तो वे इस क्षेत्र में कार्य करने को उत्सुक दिखे।
बताते चलें इस दौरान भरोसा फाउंडेशन ने सभी गॉव वालों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक भी किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती रोशनी देवी, श्रीमती सुमन राणा ग्राम प्रधान पोखरी, श्रीमती बसंती देवी, आशा वर्कर श्रीमती सीता देवी, आंगन बाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती अनीता देवी, श्रीमती कमला देवी, श्रीमती बीना देवी, श्रीमती कविता देवी, श्रीमती पूनम देवी, श्रीमती शकुंतला देवी, श्री चंद्रमोहन सिंह, श्री उज्ज्वल दास व अन्य ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में मातृ शक्ति भी उपस्तिथ थीं।