Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : पुलिस ने एक अभियुक्त के विरूद्ध धारा 110 (जी) के अन्तर्गत की कार्यवाही

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौडी गढ़वाल, यशवंत चौहान द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों की निगरानी करने, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस ने 01 व्यक्ति प्रदीप सिंह के विरूद्ध धारा 110 (जी) सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही गयी। जनपद में ऐसे आदतन अपराधी जो कई अपराधों में संलिप्त हैं, उनके विरूद्ध 110 (जी) सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है।

अभियुक्त का नाम पताः-

• प्रदीप सिंह पुत्र स्व0 कुँवर सिंह, निवासी इन्द्रानगर आमपड़ाव कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

पंजीकृत अभियोगः-

• मु0अ0सं0-33/2022, धारा- 100 (जी) सी.आर.पी.सी.

आपराधिक इतिहासः-

• मु0अ0सं0- 252/2001, धारा- 60 आबकारी अधिनियम

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पुलिस ने दो व्यक्तियों के विरूद्ध गुंडा एक्ट के तहत की कार्यवाही 

Comments