उत्तर नारी डेस्क
देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर भारत सरकार देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है और हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगा कर देश के सभी नागिरकों के दिलों में देश-भक्ति को जगा रही है।
इस "Har Ghar Tiranga Abhiyan 2022" के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है कि देश के सभी नागिरकों के दिलों में देश-भक्ति को जगाया जाये। इसके माध्यम से हर नागरिक के मन में देश के लिए प्रेम तथा सद्भाव अवश्य उजागर होगा। कैम्पेन की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने देश के सभी नागिरकों से अनुरोध किया है कि इस वर्ष 15 अगस्त यानी स्वतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अपने घरों पर तिरंगा फहराएं। हालांकि, तिरंगे के सम्मान को ध्यान में रखते हुए सभी के लिए कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। जिसको लेकर केंद्र सरकार के अंतर्गत गृह मंत्रालय द्वारा भारत का ध्वज संहिता, 2002 के अंतर्गत Har Ghar Tiranga Campaign 2022 के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किये गए हैं। इनका उल्लंघन करने वालों को जेल भी हो सकती है।
तिरंगा फहराते समय इन बातों का रखें ध्यान
भारतीय ध्वज संहिता के मुताबिक देश का राष्ट्रीय ध्वज किसी भी मौके पर, किसी भी जगह फहराया जा सकता है। हालांकि, तिरंगे की गरिमा और सम्मान बना रहना चाहिए।
तिरंगे का साइज 3:2 के अनुपात में कुछ भी हो सकता है। इसका आकार हमेशा आयत यानी Rectangle होना चाहिए।
संशोधन से पहले, तिरंगा सिर्फ सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही फहराया जा सकता था। लेकिन अब तिरंगा फहराने के लिए किसी विशेष समय का प्रावधान नहीं है और आप कभी भी तिरंगा फहरा सकते हैं।
तिरंगा फहराते समय ये सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज कभी भी उल्टा न रहे। इस बात का खास ध्यान रखें कि झंडे का भगवा हिस्सा ऊपर, सफेद बीच में और हरा नीचे रहना चाहिए।
अगर आप तिरंगा फहराने जा रहे हैं तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि वह किसी भी तरह से डैमेज न हो। इसके साथ ये भी सुनिश्चित करें कि हमारा तिरंगा जमीन पर या पानी की सतह से टच न हो।
यदि राष्ट्रीय ध्वज किसी भी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाता है तो उसे इस तरह डिस्पोज किया जाना चाहिए जिससे उसकी गरिमा को ठेस न पहुंचे। भारतीय ध्वज संहिता का सुझाव है कि क्षतिग्रस्त झंडे को पूरी तरह से निजी तौर पर जलाकर नष्ट कर देना चाहिए। अगर झंडा कागज से बना है तो ये सुनिश्चित करें कि इसे जमीन पर नहीं फेंका गया हो।
यह भी पढ़ें- कोटद्वार : 300 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए 1 अभियुक्त गिरफ्तार