उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, ये हादसा त्रियुगीनारायण से सोनप्रयाग मार्ग पर हुआ है। कैंटर वाहन त्रियुगीनारायण से सोनप्रयाग मार्ग की ओर आ रहा था, तभी वह अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। वहीं मृतक का नाम मिथिलेश (34), निवासी कमेदा त्रियुगीनारायण, जनपद रुद्रप्रयाग बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : हरियाणा से ATM लूटने आए 2 युवक गिरफ्तार