उत्तर नारी डेस्क
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण -
1- गौरव कुमार पुत्र प्रेम भारती निवासी ग्राम अमसारी, कोतवाली रुद्रप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग।
2- नाम रोहित राज पुत्र गिरीश लाल निवासी ग्राम अमसारी, कोतवाली रुद्रप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग।
3- विवेक पुत्र अनुसूया लाल निवासी ग्राम अमसारी, कोतवाली रुद्रप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग।
अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बरामदगी का विवरण- दो इण्डेन गैस के सिलेन्डर, एक परात तथा एक कांस की थाली व नगद धनराशि 2000/-रुपये
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की आम जनमानस से अपील है कि कोई भी ऐसा कृत्य न करें, जो न केवल आपके अपने लिए बल्कि आपको आपके सामाजिक जीवन में बनी छवि या प्रतिष्ठा को धूमिल करती हो। पुलिस के स्तर से किसी भी प्रकार का अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा, अपितु इनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़ें - लगातार हो रही बारिश के कारण खुमेरा और नारायणकोटी के बीच में 40 मीटर बही सड़क, यातायात बाधित